इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2015-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नरसिंग बाजार चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें द्वारकापुरीनिवासी देवीसिंह उर्फ लड्डू पिता लक्ष्मणसिंह चौहान तथा लोधीपुरा निवासी राजेन्द्र पिता बिरदीचंद्र जैन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1450 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2015 को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें मिलें पवन, मुकेद्गा, संजय, राजकुमार, मंगलेद्गा, मोहन, सोनू, रईस, धर्मेन्द्र, फरियाज तथा मुकेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2015 को परदेद्गाीपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले विपिन, मधुकर, संजय तथा भोला उर्फ अनिल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 860 रूपयें नगदी तथा जुऑ/सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2015 को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें मिलें पवन, मुकेद्गा, संजय, राजकुमार, मंगलेद्गा, मोहन, सोनू, रईस, धर्मेन्द्र, फरियाज तथा मुकेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2015 को परदेद्गाीपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले विपिन, मधुकर, संजय तथा भोला उर्फ अनिल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 860 रूपयें नगदी तथा जुऑ/सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment