Saturday, January 10, 2015

अवैध हथियारों के सौदागर क्राईमब्रांच की गिरफ्‌त में 03 अवैध कट्‌टे व 01 रिवाल्वर बरामद

इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2015-पुलिस महानिदेशक म.प्र. द्वारा अवैध शस्त्र की खरीद फरोखत का पता लगाकर उनके विरूद् आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विपिन माहेशवरी, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को अवैध शस्त्र की खरीद-फरोखत का पता लगाकर अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देद्गिात किया गया। नगर निगम चुनाव के मद्‌दे नजर गुंडों व अवैध हथियारों की धरपकड हेतु क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अनिल पिता मनोहरलाल बौरासी (25) निवासी-भागीरथ पुरा इंदौर सिकलीकरों से हथियार लाकर बेचता है। मुखबीर की सूचना पर टीम द्वारा घेरा बंदी कर अनिल को पकडा, उसके पास से एक 315 बोर का कट्‌टा किमती 15 हजार रूपए का जप्त किया। उससे पूछताछ करते उसने इमरान पिता बाबूकुरैशी (24) निवासी-86 सिंकदराबाद कालोनी सदरबाजार को एक 315 बोर का कट्‌टा बेचना बताया, मोनू उर्फ मनीष पिता शीवनारायण (21) निवासी-941 भागीरथपुरा इंदौर को एक 315 बोर का देशी कट्‌टा देना बताया एंव सुमत पिता हजारीलाल कुर्मी (29) निवासी-ग्राम करईया गुजर थाना खुरई जिला सागर हाल राजकुमार का मकान बांगडदा मेनरोड को बेचना बताया। अनिल द्वारा बेचे गये हथियारों को खरीदने वाले उक्त आरोपीयों को पकडकर जिनसे 03 देशी कट्‌टे व 01 देशी रिवाल्वर जप्त किया गया कुल किमती 50 हजार रू0 लगभग के हथियार जप्त किये गये। अनिल पूर्व में भी अवैध हथियार के मामले में थाना महू व बांणगंगा में बंद हो चुका है। अनिल हथियार गुजरी के सिकलीकर प्रताप से खरीदकर यहां शहर में मंहगे दामों में बेचता था। 
 इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उनि नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, प्रआर रणवीरसिंह, आर. अजीत यादव का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा । 

No comments:

Post a Comment