इन्दौर-दिनांक 05 नवम्बर 2014-पुलिस अधीक्षक पlशचम जिला इन्दौर श्री आबिद खान ने बताया कि पिछले कई दिनों से चंदन नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अपराधियों को पकड़ने के लिये अति. पुलिस अधीक्षक पद्गिचम जोन-2 श्री आदित्य प्रताप सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री आर.एस. घुरैया के निर्देशन में, थाना प्रभारी चंदन नगर विनोद दिक्षित के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा इन वारदातों का पता लगाने के लिये पूर्व के निगरानी बदमाद्गाों पर भी नजर रखी गई, तो मुखबिर से सूचना मिली की थानाक्षेत्र के निगरानी बदमाश जावेद पिता सईद(24) निवासी-डायमण्ड पैलेस सिरपुर एवं शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लू शेख (32) निवासी-गली नं.10 चंदूवाला रोड़ चंदन नगर, विगत कई दिनों से लगातार चोरी की वारदात कर रहे है तथा इनके साथ इनका एक ओर साथी सोहन पिता आत्माराम (25) निवासी-सिरपुर कांकड़ है, जो चोरी किये गये माल को ठिकाने लगाता है।
मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो इन्होने चंदन नगर थाना क्षेत्र से 23 नकबजनी व राजनगर एवं नावदापंथ के 02 मंदिरो से चोरी तथा हातोद थाना क्षेत्र में 02 जगहो से चोरी करना कबूला। पुलिस ने इन चोरियों में अपराधियों द्वारा चुराये गये साढे़ तीन किलो चांदी व सोने के जेवरात, जिसमें चांदी की पायल, बिछिया, सोने के टाप्स, मंगलसूत्र आदि जेवरात व 7 गैस की टंकियां, 1 एलईडी टीवी, मोबाईल एवं मंदिर की मूर्ति तथा चांदी का मुकुट बरामद किया है। ये आरोपीगण सूने मकानों की रैकी करते थे व मौका मिलते ही उन घरों में जो सामान मिलता, उसे उठाकर ले जाते थे। आरोपी जावेद व शहजाद थाने के निगरानी बदमाश जिनके खिलाफ क्रमश पूर्व के 4 तथा 11 अपराध दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनसे अन्य चोरियां व माल बरामद होने की संभावना हैं।
इस कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी चंदन नगर विनोद दिक्षित के नेतृत्व में थाना चंदन नगर के आर. चंद्रशखर काले, आर. आरीफ खान, आर. अभिषेक पंवार, आर. वीरेन्द चौधरी तथा आर. पंकज सांवरिया का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment