Sunday, November 9, 2014

लोन देने के नाम पर ठगी करने वाला केनरा बैंक का फर्जी मैनेजर क्राईम बांॅच की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2014- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबीद खान ने शहर में बढ रही लोन देने के नाम पर होने वाली ठगी को रोकने हेतु क्राईम ब्रांच के अति पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनयप्रकाश पांॅल को निर्देशित किया था । इस पर फर्जी लोन देने वालो की जानकारी निकालने हेतु उनि. श्रध्दा यादव व प्र.आर. विजय सिंह चौहान की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी इकट्‌ठी की जा रही थी तभी एक आवेदककर्ता ने दिनांक 03.11.14 को एस.पी. आंॅफिस इंदौर में लिखित आवेदन देकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, मुखयालय जिला इंदौर को अपने साथ ठगी करने वालो के विरूद्व शिकायत की है।  आवेदनकर्ता ने शिकायत में बताया की दिनांक 28.09.14 को मेरे मोबाईल नम्बर पर राजवीर नाम के व्यक्ति का फोन आया और मुझसे कहांॅ की मैं एस.बी.आई.बैंक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय तक्षशीला परिसर भंॅवरकुआ इंदौर से बोल रहा हूंॅ। हमारी बैंक 2 प्रतिशत ब्याज पर पर्सनललोन देती है क्या आपको लोन की आवश्यकता है। मैंने कहा मुझे आवश्यकता है तो राजवीर ने कहांॅ आप अपने आई.डी. प्रूफ के दस्तावेज हमारी मेल आई.डी. customercare.sbi.homeloan.@gmail.com पर मेल कर दो और 4,320 रूपए हमारे बैंक खाता नम्बर 20204080781 में जमा कर दो, मुझे लोन की आवश्यकता थी इसलिए मैंने दिनांक 30.09.14 को उक्त खाते में 4,320 रूपए जमा करा दिए। इसके बाद मुझे मोबाईल नम्बरो से दिनांक 14.10.14 से लेकर 27.10.14 के बीच मैंने करीब 3,33,611 रूपए थोडा थोडा करके उसके अलग-अलग खातो में लोन देने वालो के कहे अनुसार किश्त के रूप में जमा कर दिए, इतने रूपए जमा करने के बाद भी जब मुझे लोन नहीं दिया गया तो मैंने कहांॅ की मुझे मेरा पैसा वापस कर दो मैं लोन नहीं लेना चाहता हूंॅ तब पुलिस ने योजना बनाकर आवेदक से कहांॅ की तुम लोन देने वाले से सम्पर्क करो। इस पर आवेदक ने ठगी करने वाले से क्राईम ब्रांॅच की योजना के अनुसार सम्पर्क किया जिसके बाद आरोपी के मोबाईल नम्बरो की जांॅच एवं गोपनीय पतारसी के आधार पर आरोपी रामचरण सोलंकी पिता शेर सिंह सोलंकी उम्र 23 साल नि. म.नं. 130, स्कीम नं. 94, आईडीयाकांॅलोनी इंदौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मुकेश अम्बानी से प्रभावित होकर मुकेश अम्बानी की वेब हिस्ट्री व जीवन शैली को कांॅपी कर फर्जी फायनेंस कम्पनी बनाकर शांॅट कर्ट अपनाकर अमीर बनना चाहता था। आरोपी ने फर्जी श्रीराम फायनेंस कम्पनी के नाम से दैनिक भास्कर में लोन देने का विज्ञापन देकर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व म.प्र. आदि जगह पर ठगी की है। आरोपी ने केनरा बैंक का मैनेजर बनकर फैसबुक पर प्रोफाईल बनाई जिससे लोग अगर इंटरनेट पर रामचरण सोलंकी को सर्च करे तो उसे भी भरोसा हो जाए। आरोपी से 1,50,000 नगद रूपए, एक पल्सर मोटर साईकिल, अलग-अलग बैंक के 8 ए.टी.एम. कार्ड, 6 मोबाईल, 1 लेपटांॅप, 3 बैंक पासबुक, 6 चैक बुक, अलग-अलग कम्पनीयों की 18 सिम, लोन देने के फार्म एवं केनरा बैंक मैनेजर आर.सी. सोलंकी नाम की नेम प्लेट जब्त की गई। 
इस कार्यवाही में उनि. श्रध्दा यादव, अभिषेक चौबे, प्र.आर. विजय सिंह चौहान, बलवंत इंगले, आर. योगेन्द्र चौहान, महेन्द्र सिंह, विवेक मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार, सुनील बिसेन एवं थाना प्रभारी भंवरकुआ एवं उनके स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment