इन्दौर-दिनांक 04 नवम्बर 2014-अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री दिलीप सोनी ने बताया कि स्वयं को म.प्र. पुलिस का एथीकल हैकर व सायबर फोरेसिंक इन्वेस्टीगेटर बताने वाला फर्जी जालसाज हर्षिल पिता राजबहादुर जैन व उसके साथ रहने वाले 02 गनमैनो को पकड़ने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि श्री वैष्णव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान बारोली सांवेर रोड इंदौर में बी.ई. कम्प्यूटर सांईस में पढ़ने वाला थर्ड ईयर का छात्र हर्षिल पिता राजाबहादुर जैन (24) निवासी ओल्ड पलासिया इंदौर खुद को म.प्र. पुलिस का एथीकल हैकर बताता है और अपने साथ 2 गनमेन लेकर रंगदारी करता है। इस पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा कार्यवाही हेतु क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक द्वय श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय प्रकाश पॉल की टीमों को पतारसी हेतु निर्देशित किया। इस पर क्राईम ब्रांच की उप निरीक्षक श्रद्धा यादव एवं उनकी टीम द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक कीगई जिस पर पाया गया कि हर्षिल जैन पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों के फर्जी लेटरपेड तैयार कर खुद को एथीकल हैकर एवं सायबर फारेंसिक इंवेस्टीगेटर बताता है, साथ में दो प्रायवेट गनमेन भी रखता है जिन्हें वह म.प्र. पुलिस द्वारा प्रदाय सिक्योरिटी गार्ड बताता है। इस पर हर्षिल जैन एवं उसके दो साथियों के विरूद् थाना क्राईम ब्रांच में अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान आरोपियान-
1. हर्षिल पिता राजाबहादुर जैन (24) निवासी ओल्ड पलासिया इंदौर
2. विनोदसिंह पिता स्व. श्री बाबूसिंह परिहार (43) निवासी 149 ए स्लाईस नंबर 3 सेक्टर डी. स्कीम नंबर 78 विजयनगर इंदौर
3. भानुप्रताप पिता उमाशकर थापक (32) निवासी 146 ए अनिल नगर, मालवीय नगर के पास इंदौर
को विधिवत गिरप्तार किया गया आरोपियों के कब्जे से पुलिस के फर्जी आई.डी. कार्ड, फर्जी लेटर, फर्जी रूप से तैयार किये गये मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशन एण्ड इंर्फोमेशन टेक्नालॉजी के कॅप्यूटर हैकिंग फारेंसिक इन्वेस्टीगेटर के नेशनल आई.डी. कार्ड बरामद हुये है। आरोपियों की पतारसी के दौरान पाया कि आरोपी हर्षिल जैन ने खुद को म.प्र. पुलिस के ऑफिसर के रूप में काम करने का बताकर कॉलेज में भी पढ़ाई के लिये नहीं जाता था और रंगदारी करता था। आरोपियों द्वारा प्रयुक्त वाहन इनोवा नंबर एम.पी. 09 एस.बी. 0072 तथा आरोपी गनमेनों द्वारा प्रयुक्त हथियार 1 पिस्टल एवं 1 स्नाईपर गन भी जप्त की गई है। आरोपी हर्षिल जैन के पास से कई बैंको के ए.टी.एम. कार्ड चेकबुक व अन्य दस्तावेज बरामद हुये है जिनकी जांच की जा रही है। आरोपियों द्वारा सुनियोजित तरीके से गैंग तैयार किया गया है, इस गैंग की गतिविधियों के बारे में पतारसी जारी है।
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राइम ब्रांच के उनि सुश्री श्रद्धा यादव, उनि वाय.बी. मिश्रा, उनि अशोक चौहान, सउनि बिजेन्द्र जाट, प्र.आर. विजयसिंह चौहान, प्र.आर. ओंकार पाण्डे, आर. योगेन्द्र चौहान, महेन्द्रसिंह, विवेक मिश्रा ,शैलेन्द्रसिंह एवं आर. जीवन बारिया का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment