Friday, November 7, 2014

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 16 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 नवम्बर 2014- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2014 को 00.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, रानी पैलेस के मैदान से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, सलमान, अब्दुल नसीर, अब्दुल गफ्‌फार, मो. हमजा, मो.सिराज तथा अब्बास को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8980 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2014 को थाना क्षेन्तार्गत सुहाना पार्क ग्राउण्ड एवं बड़ला मैदान खजराना से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें नौद्गााद, अजहर, आद्गिाक, अमजद पटेल, रूस्तम पटेल, सादिक तथा शाहरूख को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2014 को 10.45 बजे, बाबा रामदेव मंदिर के पास लालगलीपरदेद्गाीपुुरा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के रहने वाले पिन्टू पिता संतोष चौहान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2014 को 17.00 बजे, झाबुआ टावर के पास आरएनटी मार्ग इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नयापुरा अलका टॉकिज के पास रहने वाले सतीद्गा पिता छोटेलाल वर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2014 को 15.00 बजे, लालजी बस्ती महूं से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सोलंकी मार्केट गुजरीखेड़ा महूं निवासी विष्णु पिता जगन्नाथ सोनकर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment