Wednesday, October 22, 2014

क्राइम ब्रांच के नाम पर ठगी करने बाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2014-फरियादी अखिलेश व्यास निवासी मांगलिया इन्दौर द्वारा अपराध शाखा में िशकायत की गई कि एक अज्ञात  बाबा व उसके साथिया द्वारा सुनियोजित तरीके से क्राइम ब्रांन्च बनकर षड़यऩ्त्र में फसाकर मुझसे 2 लाख रु ले लिए और 2 लाख रु की मांग कर रहे है, नहीं देने पर हत्या के प्रकरण में बन्द करने की धमकी दी जा रही है। इस पर से उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिल शर्मा ने  अति  पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री दिलीप सोनी व श्री विनय प्रकाश पॉल को उक्त गिरोह को पकड़ने हेतू निर्दे िशत किया गया। उक्त गिरोह का पता लगाने के लिए अपराध शाखा की एक टीम को लगाया गया था। टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रकरण के संदिग्धों-   
1- रश ीद खान उर्फ आर के पेन्टर पिता रहमद खान (50) निवासी खाकरी पुरा तराना  उज्जैन 
2- मोहन लाल पिता नानूराम कीर (33) निवासी राय पुरा तराना उज्जैन 
3- किसन नाथ पिता सिद्वू नाथ (40) नि. विलाबली उज्जैन मक्सी बायपास रोड थाना बीएनपी देबास 
4- सिंगा नाथ पिता पन्ना नाथ (40) नि. विलाबलीउज्जैन मक्सी बायपास रोड थाना-बीएनपी देबास 
5- आरिफ पिता युसूफ खान (39) नि. हॉस्पीटल के सामने कामदार कॉलोनी तराना जिला उज्जैन 
      को पकड़कर पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा घटना को पूर्वनियोजित षणयन्त्रपूर्वक  अंजाम दिया जाना बताया  तथा आरोपियों ने फरियादी से 2 लाख रु लेना और 2 लाख रु कि मांग करना  स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि फरियादी अखिलेश व्यास कि दुकान पर शंकर लाल का आना जाना था तथा शंकर लाल को मालूम था कि फरियादी अखिलेश  ब्लड प्रेशर की बाीमारी से परेशlन है। शकर ने अखिलेश से कहा में एक तांत्रिक बाबा को जानता हूं जो तांत्रिक क्रिया द्वारा तुम्हारी बीमारी ठीक कर देगा इस पर से अखिलेश व्यास तांत्रिक बाबा से मिलने गया और अपनी बीमारी के बारे में बताया तो बाबा ने अखिलेश को एक सुनसान जगह पर ले जाकर तांत्रिक क्रिया शुरु कर दी इतने में 4 लोग वहां आ गए और बोले हम क्राइम ब्रांच से है तुम लोग यहो क्या कर रहे हो तलाश ी  ली और पूछताछ करन लगे इतने में उन्हीं का एक साथी ने कहा यहां पर एक आदमी मरा पड़ा है। तुमने इस आदमी को मारा है थाने चलो फरियादी ने कहा मेंने उसे नहीं मारा हे। तो बोले बचना है। तो 4 लाख रु देने होगें इस पर फरियादी ने डर के कारण 2 लाख रु आरोपियों को दे दिए आरोपियों द्वारा कुछ समय बाद फरियादी को फोन करके और रुपओं के लिए धमकी दी जाने लगी कि अगर 2 लाख रु और नहीं दिए तो तुझे जेल करवा देगें  इस पर से फरियादी ने उक्त घटना की शकायत अपराध शाखा इन्दौर में की जिस पर थाना में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही है।
      प्रकरण में उपरोक्त 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है,तथा घटना में शामिल अन्य साथियों के बारे में तथा फरियादी से लिए गए 2 लाख रु के बारें में पूछताछ जारी है। वसूली की गई राद्गिा में से 32000रु की राद्गिा नगद बरामद की गई। 
इस गिरोह का पर्दाफाश करने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराध शाखा के उनि अशlक चौहान, उनि श्रद्धा यादव, सउनि भारत सिंह यादव, सउनि ओमप्रकाश तिवारी, प्रआर. विजय सिंह चौहान, आर. योगेन्द्रसिंह, आर. महेन्द्रसिंह तथा आर. हृदेश शर्मा का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment