इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2014-ब्रिलियन्ट कन्वेशन सेन्टर स्कीम न. 78 इन्दौर में दिनांक 8,9 एव 10 को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हो रहा है जिसमें हजारों की संखया में आमंत्रित गणमान्यजनों का आगमन होगा । इसी आयोजन में दिनांक 09.10.2014 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी महोदय इन्दौर प्रवास पर आ रहे है । प्रधानमंत्री महोदय एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल रवाना होकर ब्रिलियन्ट कनवेशन सेन्टर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री महोदय के इन्दौर शहर में प्रवास के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक 09 अक्टूबर के लिये यातायात/मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार लगाई गई है :-
1. वैकल्पिक मार्ग :-
एयरपोर्ट आने एवं जाने के लिये
- एयरपोर्ट जाने वाले एयर पैसेन्जर्स से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए प्रातः 8:00 बजे से पूर्व एयरपोर्ट पहुॅचने का कष्ट करें। 08 बजे तक सभी मार्ग छोटे वाहनों के आवागमन के लिये उपलब्ध रहेगे
- शहर के पद्गिचमी क्षेत्र में रहने वाले आमजन जो एयरपोर्ट जाना चाहते है वह महूनाका, गंगवाल बस स्टेण्ड, राजमोहल्ला, बड़ागणपतिचौराहा से वायरलेस-टी होते हुए प्रातः 8:00 बजे से पूर्व एयरपोर्ट जा सकेंगे।
- इसी प्रकार पूर्व क्षेत्र में रहने वाले आमजन जो एयरपोर्ट जाना चाहते है वह भण्डारी मिल, मरीमाता चौराहा, वायरलेस-टी होते हुये या विजयनगर, बापट चौराहा, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा से सुपर कॉरीडोर का उपयोग कर प्रातः 8:00 बजे से पूर्व एयरपोर्ट जा सकते है।
- प्रतिबंध का समय प्रातः 8 बजे से व्ही.व्ही.आई.पी. के प्रस्थान तक जारी रहेगा । प्रातः 8:00 बजे के पश्चात कालानी नगर की तरफ जाना पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। इसी प्रकार सुपर कॉरीडोर की ओर भी पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा।
गांधी नगर आने-जाने के लिये :-
- कालानी नगर से एयरपोर्ट होते हुये गांधी नगर तरफ आने व जाने का मार्ग प्रातः 9 बजे से प्रतिबंधित कर दिया जायेंगा। इसके बाद जो वाहन चालक शहर से गॉधीनगर की ओर आना जाना चाहते है वे बड़ागणपति चौराहा, टाटा स्टील, छोटा बांगड़दा रोड़ होकर बांगड़दा चौराहे पर सुपरकॉरी डोर को क्रास कर सकेंगें।
- इन्दौर शहर में गांधी नगर तरफ से आने वाले यात्री वाहन गांधी नगर से सुपर कॉरीडोर टी के मध्य से दाहिने तरफ उपलब्ध मार्ग का उपयोग कर बिजासन टेकरी केपीछे से नावदा पंथ, चन्दन नगर होते हुये पद्गिचमी रिंग रोड या गंगवाल बस स्टैण्ड से अपने गन्तव्य तक पहुंच सकते है ।
- जिंसी बस स्टैण्ड से हातोद, देपालपुर की ओर से जाने वाली बसें, दूध वाहन एवं अन्य भार वाहन प्रातः 7.00 बजे के बाद वायरलेस चौराहे से एयरपोर्ट होते हुये सुपर कॉरीडोर की ओर नही जा सकेंगे।
उज्जैन आने-जाने के लिये :-
- विजय नगर से लवकुश चौराहा (भौरासला चौराहा) होते हुये उज्जैन जाने वाले वाहन चालक प्रातः 8 बजें बाद इस मार्ग का उपयोग नही कर सकेगे । विकल्प के रूप में मरीमाता चौराहा, बाणगंगा क्षेत्र होते हुये लवकुश चौराहे से उज्जैन तरफ आना जाना कर सकेंगे ।
ब्रिलियन्ट कन्वेशन स्थल के आस-पास स्थित कार्यालय एवं स्कूलों में आने जाने हेतु
- उक्त दिनांक को बापट चौराहे से स्कीम नम्बर 78 एवं कार्यक्रम स्थल ब्रलियन्ट कनवेन्द्गान सेन्टर की तरफ प्रातः 8:00 बजे तक ही आना जाना कर सकते है, 8:00 बजे के पश्चात उक्त क्षेत्र में केवल कार्यक्रम स्थल पर आने वाले पासधारी वाहन ही प्रवेद्गा कर सकेगे । शेष वाहनों का प्रवेद्गा प्रतिबंधित रहेगा ।
- वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में आमजन एवं वाहन चालक बापट चौराहा से विजयनगर होते हुएसत्यसाई चौराहा, स्कीम न. 136, स्कीम नम्बर 78 या निरन्जनपुर चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य स्थल तक पहुॅच सकते है।
- लाईफ केयर हास्पिटल ,प्रेस्टीज कॉलेज एवं आस-पास के कार्यालयों/संस्थानों में कार्य करने वाले/रहवासी भी बापट चौराहें की तरफ न आते हुए उपरोक्त दद्गर्ााऐ मार्ग का उपयोग कर सकते ।
- इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल के पीछे स्थित स्कूलों, कार्यालयों एवं रहवासी भी निरंजनपुर चौराहें होते हुए सिक्का स्कूल तक ही अपने वाहनों से आना-जाना कर सकेंगे।
भारी/हल्के भार वाहनों का प्रातः 7 बजे से प्रतिबंध/डायवशन -
1. भौरासला चौराहे एवं निरंजनपुर चौराहें से शहर में आना
2. वायरलेस तिराहे से एयरपोर्ट की ओर,
3. गोमटगिरि से सुपर कॉरीडोर की ओर,
4. भौरासला से सुपर कॉरीडोर, एयरपोर्ट की ओर पूर्णतः आना-जाना प्रतिबंधित रहेंगा।
5. मरीमाता की ओर से धार, महॅू, खण्डवा आदि की ओर जाने वाले भारी एवं हल्के भार वाहन प्रतिबंधित समय को छोड़कर शेष समय में वायरलेस चौराहा, बड़ागणपति, गंगवाल बस स्टैण्ड, चंदन नगर चौराहा, पशचमी रिंग रोड़ से आवागमन कर सकते है।
6. हातोद, देपालपुर से आकर धार, महॅू,खण्डवा, उज्जैन आदि की ओर आने-जाने वाले भारी एवं हल्के भार वाहन गोमटगिरि नावदा पंथ होकर आवगमन कर सकते है।
7. उज्जैन तरफ से आने वाले भारी/हल्के भार वाहन सांवेर से क्षिप्रा तरफ परिवर्तित रहेगे ।
8. पालिया तरफ से आने वाले भारी/हल्के भार वाहन सांवेर तरफ परिवर्तित रहेगे ।
9. बायपास झलारिया तरफ से इन्दौर शहर में आने वाले भारी/हल्के भार वाहन देवगुराडिया तेजाजी नगर तरफ परिवर्तित रहेगे ।
10. निरंजनपुुर से इन्दौर शहर में आने वाले वाहन भारी/हल्के भार वाहन रेडीसन बायपास तरफ परिवर्तित रहेगे ।
दिनांक 08 एवं 10 अक्टूबर 2014 के लिये कार्यक्रम स्थल के आसपास व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी :-
ब्रिलियन्ट कन्वेशन स्थल के आस-पास स्थित कार्यालय एवं स्कूलों में आने जाने हेतु
- उक्त दिनांक को बापट चौराहे से स्कीम नम्बर 78 एवं कार्यक्रम स्थल ब्रलियन्ट कनवेन्द्गान सेन्टर की तरफ प्रातः 8:00 बजे तक ही आना जाना कर सकते है, 8:00 बजे के पश्चात उक्त क्षेत्र में केवल कार्यक्रम स्थल पर आने वाले पासधारी वाहन ही प्रवेद्गा कर सकेगे । शेष वाहनों का प्रवेद्गा प्रतिबंधित रहेगा ।
- वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में आमजन एवं वाहन चालक बापट चौराहा सेविजयनगर होते हुए सत्यसाई चौराहा, स्कीम न. 136, स्कीम नम्बर 78 या निरन्जनपुर चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य स्थल तक पहुॅच सकते है।
- लाईफ केयर हास्पिटल ,प्रेस्टीज कॉलेज एवं आस-पास के कार्यालयों/संस्थानों में कार्य करने वाले/रहवासी भी बापट चौराहें की तरफ न आते हुए उपरोक्त दद्गर्ााऐ मार्ग का उपयोग कर सकते ।
- इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल के पीछे स्थित स्कूलों, कार्यालयों एवं रहवासी भी निरंजनपुर चौराहें होते हुए सिक्का स्कूल तक ही अपने वाहनों से आना-जाना कर सकेंगे।
भारी/हल्के भार वाहनों का प्रतिबंध -
दिनांक 08 एवं 10 को भौरासला चौराहा से बापट चौराहा होते हुये निरंजन पुर जाने एवं आने वाले भारी/हल्के भार वाहनों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा ।
व्ही.व्ही.आई.पी. के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये आगमन के उपरान्त कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के समय चरणबद्ध तरीके से मार्ग का यातायात रोका/परिवर्तित किया जायेगा । सभी नागरिकों से अनुरोध है कि परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर अपने गन्तव्य पर पहुंचे, प्रतिबंधित क्षेत्र का उपयोग न करें। मार्ग पर किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष 0731-2542572 पर संपर्क कर सकते है ।
No comments:
Post a Comment