Friday, October 31, 2014

चंदननगर थाने का 4 वर्ष से फरार बदमाश, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर 2014- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षकद्वय श्री दिलीप सोनी व श्री विनय प्रकाश पाल को शहर में गुंडागर्दी व मारपीट के अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देशित किया इस क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.सी.राजपूत व उनि कैलाश पाटीदार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि अन्नपूर्णा थाना क्षेैत्र में एक फरारी बदमाश घूम रहा है । टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम  शंकर पिता नानसिह भील उम्र 22 साल निवासी अर्जुन नगर, मांडव जिला धार  का होना बताया। शंकर से टीम द्वारा कडी पुछताछ की गई तो उसने बताया कि  श्रीमति अलका पति अशोक दीक्षित नि. सुदामा नगर को थाना चंदन नगर क्षेत्र के ऋषि पेलेस में पिस्टल से फायर कर घायल कर दिया था। जिस पर थाना चंदन नगर पर अप.क्रं. 1078/10 धारा 307,34 भादवि पंजीबद्व होकर आरोपी घटना दिनांक वर्ष 2010 से उक्त अपराध में फरार होना बताया। आरोपी पूर्व में थाना राजेन्द्र नगर के धारा 307 एवं थाना अन्नपूर्णा में 3 अपराध आबकारी एक्ट के अपराध में बंद हो चुका है । आरोपी पर पूर्व में हत्या का प्रयास, आबकारी जैसे कुल 5 अपराध पंजीब़़द्ध है । आरोपी थाना अन्नपूर्णा एवं चंदन नगर का कुखयात बदमाश है । आरोपी शंकर से टीम द्वारा पुछताछ की जा रही है । जिससे अन्य मामलों के खुलाशा होने की संभावना है । 
            आरोपी को पकडने में उनि कैलाश पाटीदार, उनि विनोदसिह राठौर, सउनि(अ) अशोक गुर्जर, प्रआर 2604 राजभान, आर. विनोद शर्मा, आर सुभाष सुर्यवंशी  का सराहनीय योगदान रहा । 

No comments:

Post a Comment