इन्दौर-दिनांक 20 सितम्बर 2014-इंदौर शहर में हो रही नकबजनी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री राकेश गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री दिलीप सोनी को नकबजनी करने वाले आरोपियों की धरपकड हेतु निर्देश दिये थे।
श्री दिलीप सोनी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री आर.सी. राजपूत के नेतृत्व में अपराध शाखा की एक टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनों में हुई नकबजनी की कुछ घटनाओं का शातिर बदमाश थाना विजयनगर इंदौर क्षेत्र में संदिग्ध हालत मे एक झोला लिए खडा है। इस सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान से उक्त हुलिये के व्यक्ति को क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना विजय नगर इंदौर की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया एवं पूछताछ करते उसने अपना नाम सचिन पिता प्रेमसिंह गौहर निवासी नई बस्ती तिकुनिया बंगाली कॉलोनी मुरार ग्वालियर का रहने वाला बताया। बदमाश से सखती से पूछताछ करने पर इंदौर नेहरू नगर में रहना बताया, बदमाश का बैग चेक करते जिसमेंनकबजनी के औजार पाये गये। बदमाश द्धारा शहर मे विजयनगर, एमआयजी. एवं तुकोगंज क्षेत्र मे दुकानों के ताले तोडकर मश्रुका एलसीडी, लेपटॉप एवं मोबाईल की नकबजनी करना कुबूल किया। आरोपी से सखती से पूछताछ की जा रही है, और भी नकबजनियों की खुलासा होने की सम्भावना है। बदमाश सचिन पूर्व मे जिला ग्वालियर एवं भोपाल में चोरी के मामले में अनेकों बार बंद किया जा चुका है। आरोपी शातिर दिमाग का होकर के नकबजनी करने में माहिर है। आरोपी के कब्जे से उपरोक्त थानों की मश्रुका सहित पकडकर थाना विजयनगर के सुपुर्द किया गया।
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराध शाखा के उप पुलिस अधीक्षक आर.सी. राजपूत के नेतृत्व में उप निरीक्षक अभिषेक चौबे ,सउनि नरेन्द्रसिंह गौर, प्रआर.ओमनारायण शुक्ला, आरक्षक भगवानसिंह ,मनीष तिवारी ,देवेदं् परिहार तथा शैलेंद्र यादव का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
श्री दिलीप सोनी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री आर.सी. राजपूत के नेतृत्व में अपराध शाखा की एक टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनों में हुई नकबजनी की कुछ घटनाओं का शातिर बदमाश थाना विजयनगर इंदौर क्षेत्र में संदिग्ध हालत मे एक झोला लिए खडा है। इस सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान से उक्त हुलिये के व्यक्ति को क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना विजय नगर इंदौर की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया एवं पूछताछ करते उसने अपना नाम सचिन पिता प्रेमसिंह गौहर निवासी नई बस्ती तिकुनिया बंगाली कॉलोनी मुरार ग्वालियर का रहने वाला बताया। बदमाश से सखती से पूछताछ करने पर इंदौर नेहरू नगर में रहना बताया, बदमाश का बैग चेक करते जिसमेंनकबजनी के औजार पाये गये। बदमाश द्धारा शहर मे विजयनगर, एमआयजी. एवं तुकोगंज क्षेत्र मे दुकानों के ताले तोडकर मश्रुका एलसीडी, लेपटॉप एवं मोबाईल की नकबजनी करना कुबूल किया। आरोपी से सखती से पूछताछ की जा रही है, और भी नकबजनियों की खुलासा होने की सम्भावना है। बदमाश सचिन पूर्व मे जिला ग्वालियर एवं भोपाल में चोरी के मामले में अनेकों बार बंद किया जा चुका है। आरोपी शातिर दिमाग का होकर के नकबजनी करने में माहिर है। आरोपी के कब्जे से उपरोक्त थानों की मश्रुका सहित पकडकर थाना विजयनगर के सुपुर्द किया गया।
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराध शाखा के उप पुलिस अधीक्षक आर.सी. राजपूत के नेतृत्व में उप निरीक्षक अभिषेक चौबे ,सउनि नरेन्द्रसिंह गौर, प्रआर.ओमनारायण शुक्ला, आरक्षक भगवानसिंह ,मनीष तिवारी ,देवेदं् परिहार तथा शैलेंद्र यादव का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment