इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2014- इंदौर शहर में हुई लूट की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री दिलीप सोनी को लूट करने वाले आरोपियों की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था।
श्री दिलीप सोनी द्वार उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री आर.सी. राजपूत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मल्हारगंज क्षैत्र में हुई लूट के आरोपी मल्हारगंज क्षैत्र में ही लूट की अन्य वारदात करने की फिराक में घूम रहे है। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्तियों को थाना मल्हारगंज की टीम के सहयोग से पकड़ा एवं पूछताछ करते उन्होंने अपना नाम 1. संदीप उर्फ सान्तें पिता राधेश्याम गारी उर्फ चौधरी निवासी 61 साउथ गाडराखेड़ी इंदौर 2. रोहित पिता स्व. राज निवासी तम्बाखू वाली गली गीता नगर चंदन नगर इंदौर बताया। इंदौर शहर में हो रही लूट की घटनाओं के संबध में पूछताछ करने इनके द्वारा थाना मल्हारगंज के अपराध क्रमांक 380/14 धारा394 भादवि के अपराध का घटित करना स्वीकार किया । इनके कब्जे से उक्त अपराध में लूटा गया मश्रुका नगदी 3,800 रूपये ,मोटर सायकल ,एक मोबाईल ,चाकू मिला। आरोपियों से पूछताछ पर इन्होंने बताया कि वे शराब पीने के आदी है इस कारण से उक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपी आदतन अपराधी है अन्य कई मामलों में विभिन्न थानों में गिरप्तार हो चुके है।
इस कार्यवाही में अपराध शाखा के उप पुलिस अधीक्षक आर.सी. राजपूत, उप निरीक्षक अभिषेक चौबे ,सउनि नरेन्द्रसिंह गौर ,प्र.आर. रावेन्द्र भदौरिया ,आरक्षक भगवानसिंह, मनीष तिवारी ,बलवंत इंगले की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment