Saturday, August 2, 2014

चार पहिया वाहन चोर गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में (अवैध शराब परिवहन के लिए करते थे वाहन चोरी)

इन्दौर -दिनांक 02 अगस्त 2014 - शहर में हो रही चार पहिया वाहनो की चोरीयो की रोकथाम हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया इस पर उनि. अभिषेक चौबे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। 
टीम द्वारा चार पहिया चोरो की तलाश की गई, इसी दौरान टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की भाट मोहल्ला एवं द्वारकापुरी के दो लडके चोरी की बोलेरो कार कम दामो में बेचने के लिए घुम रहे है। इस सूचना पर दबिश देकर दो लडको को सिल्वर कलर की बोलेरो गाडी जिसकी नम्बर प्लेट पर एम.पी. 09 टी 3521 लिखा था सहित पकडा। दोनो लडको से नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम ललित पिता मदन लाल जोशी 28 साल नि. भाट मोहल्ला जूनी इंदौर एवं नवीन पिता दिलीप जोशी 24 साल नि. द्वारकापुरी इंदौर का होना बताया। गाडी के बारे में पूछताछ करते उन्होने उक्त बोलेरो गाडी नागदा से चोरी करना बताया। गहन पूछताछ करनेपर उन्होने बताया की वे शराब के अवैध परिवहन के लिए वाहन चुराते है और गाडी पकडे जाने पर वाहन मौके पर ही छोडकर भाग जाते है। उक्त आरोपी 2013 में थाना नीलगंगा उज्जैन में मारूती वेन के अन्दर अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकडाया था। आरोपी ललित उर्फ रवि ने बताया की जहांॅ पूर्व में वह ड्राइवरी करता था वही की एक बोलेरो गाडी के रजिस्ट्रेशन की लेमीनेटेड रंगीन फोटो कॉपी रखता था एवं चोरी की गाडी के कागजात पूछने पर इसी कागज को दिखा देता था। आरोपियो ने चोरी की बोलेरो पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी जो कि बाद में तस्दीक कर गलत पाई जाने से आरोपियो से गहन पूछताछ की गई। उक्त दोनो से पूछताछ जारी है और भी वाहनो के बारे में जानकारी मिलने की सम्भावना है।   
इस कार्यवाही में अपराध शाखा इंदौर के उनि. अभिषेक चौबे, पी.एन. गोयल, प्र.आर रावेन्द्र भदोरीया, आर. सुरेश मिश्रा, बलवंत इंगले, रितेश चौहान, श्याम पटेल, हृदेश शर्मा, सुनील बिसेन एवं नागदा पुलिस की महत्तवपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही है। 

No comments:

Post a Comment