Tuesday, August 12, 2014

शातिर चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्‌त में, कई वारदातों का खुलासा

इन्दौर -दिनांक 12 अगस्त 2014-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि उनके व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्र में हो रही चोरियों की रोकथाम हेतु थाना प्रभारी पंढरीनाथ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने एक 07 सदस्यों वाले चोर गिरोह जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है, को पकड़कर शहर के सूने मकानों में की गई 11 चोरियों का खुलासा कर लाखों रूपयें के जेवरात, घड़ी, मोबाईल फोन बरामद कर, बड़ी सफलता अर्जित की गई है।
  पुलिस की टीम द्वारा पकडे़ गए आरोपियों से पूछताछ करने पर, उन्होने अपने नाम 1-सोनू उर्फ इरशाद पिता नसरूद्‌दीन (24) निवासी बाबा की कालोनी खजराना, 2-कल्लू उर्फ सिराजुद्‌दीन पिता नसरूद्‌दीन (21) निवासी सदर, 3-सद्‌दाम उर्फ सलीम पिता रफीक कुरैशी (22) निवासी साईं बाग कालोनी, 4-इकबाल उर्फ गार्डन पिता इब्राहिम (22) निवासी फ्रेंश कालोनी चंदन नगर, 5-इमरान उर्फ सलमान पिता नसरूद्‌दीन (19) निवासी-बाबा की कालोनी खजराना ये पांचो शातिर चोर है, जो चोरी की वारदातों को अंजामदेते थे, जबकि आरोपिया हिना पति सोनू उर्फ इरशाद (22) तथा आशमा उर्फ माया पति कल्लू उर्फ सिराजुद्‌दीन (21) निवासी बाबा की कालोनी चोरी किए हुए माल को ठिकाने लगाने का काम करती थी। 
 यह गिरोह वारदात के दौरान सदैव हथियारो से लैस रहता था। गिरोह के सभी सदस्य आपस में रिश्तेदार है। पूरा परिवार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न है। इस परिवार में चार हिस्ट्रीशीटर चोर है। पंढरीनाथ पुलिस ने इस गिरोह से थाना खजराना की 05 तथा थाना चंदन नगर की 06 चोरियों का माल बरामद किया है।
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ संजय वर्मा, उनि कैलाश डांगी, सउनि माधोसिंह हाड़ा, सउनि मनोरमा आर्य, सउनि राजनाथसिंह यादव, प्रआर. 2729 भागवत कोली, प्रआर. 2180 रणसिंह, आर. 2332 मुन्नालाल, आर. 3153 अनिल, आर. 657 रवि शर्मा, आर. 55 राकेश कायत, आर. 549 बृजलाल एवं आर. 1233 अशोक की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment