Monday, July 7, 2014

लाखों की चोरी करने वाले शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2014-पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इन्दौर श्री आबिद खान ने बताया कि विगत दिनों दिनांक 04.05.14 को थाना अन्नपुर्णा क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रलोक कालोनी में श्रीपाल सकलेचा के घर हुई नकदी व सोने चांदी के जेवर व सिक्को सहित करीब 10 लाख की चोरी के प्रकरण का पुलिस द्वारा पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्‌तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
दिनाक 04.05.14 को थाना अन्नपुर्णा क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रलोक कालोनी के मकान नं. 105 में रहने वाले श्रीपाल सकलेचा अपने परिवार के साथ दोपहर 04 बजे घर मे ताला लगाकर फार्म हाउस पर गये थे। वे लौटकर रात्रि करीब 07.30 बजे आये तो घर के ताले टुटे पाये गये। घर मे अन्दर जाकर देखा तो पाया कि लकडी के अलमारी कवर्ड सभी खुले पडे थे। कोइ अज्ञात चोर ताले तोडकर नगदी तीन लाख एक्हत्तर हजार व सोने के 33 नग सिक्के 140 ग्राम वजनी, सोने की एक चेन व एक अंगुठी ,चादी की सिल्ली 800 ग्राम की 7 नग कुल कीमती दस लाख रुपये की सम्पित्त चोरी होना पाया, जिसकी रिपोर्ट थाने पर की जिस पर चोरी का अपराध पंजीव्द कर विवेचना मे लिया गया ।विवेचना के दौरान घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे मे आरोपीयो के फुटेज आये जिसमे उनकी फोटो स्पष्ट नही थी उस, आधार पर स्थानीय पुलिस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनय प्रकाश पौल के साइबर टीम व्दारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार चोरी के मामले मे पतारशी हेतु प्रयास किया गया। स्थानीय व जिले के पूर्व चोरो की सुची व एलबम प्राप्त कर पतारसी की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली जानकारी व सीसीटीवी फुटेज की हुलिया के अनुसार एमआईजी थाने के जगदीश उर्फ अंग्गा व पाटनी पुरा के महेश तिवारी पूर्व नकबजन चोरों का इस क्षेत्र मे आमद रफ्त पता चली व इनका हुलिया फुटेज से मिलती पायी गई, और इनका इस घटना को घटित करने के बारे मे पता चला। इस आधार पर महेश पिता रामनिम्बोरे तिवारी (53) नि. 468 पाटनीपुरा, जगदीश उर्फ अंग्गा (35) निवासी-232 धर्मराज कालोनी तथा मुन्ना उर्फ अमित रोहिला पिता राधेश्याम (30) निवासी-सीहोर को पकड़ कर पूछताछ की गई। पूछताछ में इन तीनों ने मिलकर चोरी करना कबूला व चोरी कर माल को आपस मे तीन हिस्से मे बाटना बताया । तीनो आरोपीयों से चादी की सिल्ली 07, सोने के 33 सिक्के, सोने की एक अगुठी वएक चेन बरामद की गई । घटना मे प्रयुक्त मोटर साटकल भी जप्त की गई है। प्रकरण मे आरोपीयो से नगदी तीन लाख एक्हत्तर हजार रुपये जप्त किया जाना शेष है । आरोपीयो के व्दारा नगदी पैसे अपने उपयोग मे खर्च करना बताया। आरोपियों महेश तिवारी व जगदीश के 40-40 प्रकरण व मुन्ना के सिहोर मे पूर्व के 08 आपऱाधिक प्रकरण है।
इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विनय प्रकाश पॉल के निर्देशन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment