इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2014- इन्दौर में कल दिनांक 01 अगस्त 2014 को इन्दौर के विभिन्न क्षेत्रो से निकलने वाली बोल बम कावड़ यात्रा, मनोज मोदी के नेतृत्व में निकलने वाली कावड़ यात्रा तथा नाग मंदिर सुल्काखेड़ी के चल समारोह के दौरान यातायात मार्ग व्यवस्था हेतु डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा -
1.धानमण्डी चौपाटी धार की बोलबम कावड़ यात्रा ओममंगल गुरू ने नेतृत्व में प्रातः 9 बजे अन्नपूर्णा मंदिर से निकाली जावेगी जो अन्नपूर्णा मंदिर से निकल कर महूनाका, कर्बला, कलेक्टर तिराहा, मोती तवेला, हरसिध्दी, मच्छीबजार, यद्गावन्तरोड़ चौराहा, राजबाड़ा, ईमलीबजार, सदरबजार से मरीमाता चौराहा होते हुए सांवेर रोड़, ग्राम बारोली रूद्र हनुमान सॉई मंदिर पर जाकर रात्रि विश्राम करेगी । इस कावड़ यात्रा में लगभग 700 की संखया में कावड़ यात्री शामिलहोगें ।
नोटः-उक्त यात्रा को अभी जिलादण्डाधिकारी व्दारा विधिवत अनुमति नहीं दी गयी है ।
आयोजक व्दारा महूनाका से बियाबानी मालगंज से जवाहरमार्ग होते हुए यद्गावन्त रोड़ चौराहे जाने का लिखित में पत्र दिया है। जवाहर मार्ग माननीय उच्च न्यायालय व्दारा प्रतिबंधित मार्गो में से आता है, विगत वर्षो से उक्त यात्रा अन्नपूर्णा मंदिर से रवाना होकर महूनाका, कर्बला मोतीतपेला, हरसिध्दी मच्छीबजार, यद्गावन्तरोड़ चौराहा ईमलीबजार, सदरबजार मरीमाता, बाणगंगा होते हुए ग्राम बारोली जाती है । यदि विधिवत अनुमति प्राप्त होती है, तो यातायात विभाग व्दारा निम्नानुसार मार्ग परिवर्तन व्यवस्था की जावेगी
1. फुटीकोठी से सभी प्रकार के भार वाहन एवं लोड़िग वाहन चंदननगर की ओर परिवर्तित किये जायेगें ।
2. इस मार्ग का सामान्य यातायात कावड़ यात्रा के सामानान्तर संचालित करने की व्यवस्था की जायेगी जो जिनको प्रत्येक चौराहों एवं तिराहों से क्रॉसिंग सुविधा भी यथावत दी जायेगी ।
3. इसी प्रकार ऐसे समय आने वाले छोटे आकार के भार वाहन को गंगवाल बस स्टैण्ड से परिवर्तित किया जाकर धार रोड़ रिंगरोड़ चंदननगर की ओर जाने दिया जावेगा । गंगवाल बस स्टैण्ड से महूनाका की ओर नहीं दिया जाने दिया जावेगा।
4. जब कावड़ यात्रा यद्गावन्त रोड़ पर पहुॅचेगी से तो ऐसे समय संजय सेतु से एवं राजमोहल्ला चौराहे से मार्ग परिवर्तन किया जावेगा । कावड़ा यात्रा के सामान्य यातायात से सम्बधित दो पहिया जवाहरमार्ग से राजबाड़ा ईमलीबजार तक चलेगें ।
2.नाग बाबा मंदिर सुल्काखेड़ी से कैलाद्गा मार्ग से श्री लखनदास बैरागी के नेतृत्व में एक चल समारोह निकाला जावेगा जो नागबाबा मंदिर से इंन्द्रा नगर राजमोहल्ला चौराहा, मालगंज चौराहा, दलिया पट्टी मल्हारगंज, तेलीबाखल कैलाद्गा मार्ग होते हुए वापस सुल्काखेड़ी मंदिर पर समाप्त होगा ।
1. इस चल समरोह के लिये बड़ागणपति से आने वाले लोड़िग वाहन अंतिम चौराहा से पंचकुॅईया तरफ परिवर्तित किये जावेगें ।
2. चल समारोह के साथ ही सामान्य यातायात भी संचालित रहेगा जिनको चौराहों एवं तिराहों पर क्रॉसिंग सुविधा यथावत रहेगी ।
3.श्रावण मास के अवसर पर श्री मनोज मोदी के नेतृत्व में प्रातः 8 बजे 108 कावड़ यात्रियों का दल निकल कर खण्डवारोड़, भॅवरकुॅआ चौराहा, टॉवर चौराहा, जूनीइंदौर ब्रिज से कलेक्टर चौराहा होकर महू नाका गंगवाल बस स्टैण्ड बड़ागणपति बिजासन होते हुएबांगड़दा स्थित बडकेद्गवर महादेव मंदिर पर समाप्त होगी । तेजाजीनगर बायपास से खण्डवा रोड, भॅवरकुॅआ तरफ आने वाले सभी भारी वाहन, लोड़िग वाहन तेजाजी नगर से राऊ बायपास तथा देवगुराड़िया बायपास तरफ निकाले जावेगें ।
1. बिजासन रोड़ पर यात्रा पहुॅचने पर सुपरकॉरिडोर, भौंरासला से लोड़िग वाहनों का मार्ग परिवर्तन किया जावेगा ।
2. सामान्य वाहन भी कावड़ यात्रियों के सामानान्तर ही संचालित रहेगें जिनको चौराहों एवं तिराहों पर विधिवत क्रॉसिंग की सुविधा यथावत रहेगी ।
नोट :-उपरोक्त तीनों यात्रा से सम्बधित मार्गो पर समय-समय पर सिटीवेन, टाटा मैजिक, आटोरिक्द्गाा, सिटीबस एवं उपनगरीय बसों का आवद्गयकतानुसार मार्ग परिवर्तन किया जावेगा ।
No comments:
Post a Comment