Sunday, July 13, 2014

ट्रेन में बम रखने की अफवाह फैलाने वाला बदमाश क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2014-दिनांक 07.07.14 की दरम्यानी रात कन्ट्रोल रूम इंदौर को इंदौर से उज्जैन जाने वाली ट्रेन के डिब्बे में बम होने की सूचना प्राप्त होने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया जिस पर से पुलिस के आला अधिकारी व पुलिस बल द्वारा तत्काल ट्रेन की सर्चिंग करने के उपरान्त ट्रेन को रवाना किया गया था।
  उक्त सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री दिलीप सोनी को ट्रेन में बम रखने की अफवाह फैलाने वाले की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया था। इस पर सउनि भारत सिंह यादव की टीम को ट्रेन में बम की अफवाह फैलाने वाले की तलाश में लगाया गया था। टीम द्वारा मोबाईल नम्बर 9575417256 की जानकारी निकालने पर मालूम पडा कि, उक्त सिम प्रभाकर पिता मधुकर सोनोने नि. लाला का बगीचा के नाम से एक्टीवेट होना पाई गई। तलाश करते उक्त सिम प्रभाकर के पास नहीं होना एवं जितेन्द्र पिता राम अवतार जौहरी (19) निवासी-लाला का बगीचा इंदौर को लायाजाकर पूछताछ की गई तो उसने दिनांक 07.07.14 की रात को प्रभाकर के नाम से कन्ट्रोल रूम में फोन कर इंदौर-उज्जैन जाने वाली ट्रेन में बम रखने की अफवाह फैलाना स्वीकार किया। आरोपी से उक्त घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
        इस कार्यवाही में अपराध शाखा इंदौर के सउनि भारत सिंह यादव, प्र.आर. रमेश योगेश्वर, राजभान, आर. श्याम पटेल, सुरेश मिश्रा, भीम सिंह, देवेन्द्र परिहार एवं टेक्निकल टीम की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment