इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2014-पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इन्दौर श्री आबिद खान ने बताया कि दि. 12.07.14 को नेमावर रोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में लूट के लिए वहां के सिक्यूरिटी गार्ड पर हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। इन आरोपियों ने थाना पलासिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मे लूट का प्रयास करने व अन्य वाहन चोरियां करने का भी पता चला है।
दिनांक 12.07.2014 को थाना भंवरकुंआ क्षेन्तार्गत नेमावर रोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में 04 अज्ञात बदमाशो द्वारा वहां कार्यरत् सिक्युरिटी गार्ड बंटी शर्मा को सिर पर चोट पहुंचाकर, एटीएम को लूटने का प्रयास किया था, जिस पर से थाना भंवरकुआं पर अपराध क्रं-585/14 धारा भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
घटना के सनसनीखेज होने से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर श्री शशिकांत कनकने के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुंआ प्रदीप सिंह राणावत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने विवेचना के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज प्राप्त की गई, जिसमें दो आरोपी अस्पष्ट रूप से नजर आ रहे थे, जिनकी फोटो को इन्लार्ज करवाकर, पुलिस की टीमों को पूरे क्षेत्र में आरोपियों की तलाशी हेतु दी गई। रात्रि में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि, सीसीटीवी फुटेज के फोटो में बताये हुलिये का व्यक्ति तीन इमली के पास स्थित ढाबे पर अपने 4-5 दोस्तो के साथ बैठा है।
सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी भंवरकुंआ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। सीसीटीवी फुटेज के हुलिये वाले व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बाबी पिता संतोष बघेल (19) निवासी-एम-202 तेजपुर गड़बड़ी आईडीए की मल्टी राजेन्द्र नगर बताया तथा अपने अन्य तीन साथियों के मिलकर एटीएम में वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी बाबी के बताये अन्य तीन आरोपियों मुस्तफा उर्फ लक्की पिता इब्राहीम (20) निवासी-बद्रीबाग लोकमान्य नगर चोइथराम के पीछे इन्दौर, हुजेफा उर्फजान पिता मंसूर अली (22) निवासी-जी-16 बद्रीबाग कालोनी इंदौर तथा आर्दश झा पिता पवन झा (20) निवासी-ग्राम दरिमा थाना-क्योटी जिला दरभंगा बिहार हाल डी-184 स्कीम नं.-51 मोरल एकेडमी के पास इन्दौर को पकड़ा गया जिन्होने वारदात करना कबूला।
सभी आरोपियों से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में लूट के इरादे से वहां स्थित सिक्यूरिटी गार्ड बंटी शर्मा पर पत्थर से हमला कर, उसके 5000 रूपयें, उसका आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड व सिक्यूरिटी कंपनी का आईडेन्टी कार्ड लूट लिया था, जो सभी बरामद कर लिया है व घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकलें भी जप्त की गई है। इनके द्वारा थाना पलासिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से चोरी का प्रयास करना भी, जिसके संबंध में थाना पलासिया द्वारा कार्यवाही की जावेगी।
सभी आरोपीगण पिछले एक डेढ़ माह से लगातार पालदा क्षेत्र में रात्रि में ग्रुप बनाकर शराब पीने के उपरांत कहीं न कहीं चोरी करने के लिए निकलते थे। ये अपराध करने के पूर्व मोटर सायकल चोरी करते थे व इन्ही से वारदातों को अंजाम देते थे। इन्होने थाना संयोगितागंज व थाना जूनी इन्दौर क्षेत्र से मोटर सायकले चोरीकरना बताया, इनसे अभी तक 10 मोटर सायकले जप्त की गई है। पूछताछ में इन्हाने दिनांक 08.06.14 को पालदा क्षेत्र में एक चौकीदार पर प्राणघातक हमला करना भी स्वीकारा है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, इनसे ट्रांसपोर्ट नगर में हुई लूट का खुलासा व अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है।
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं प्रदीप सिंह राणावत व उनकी टीम के सदस्यों सउनि बलराम सिंह तोमर, सउनि कोमलराम मालवीय, प्र.आर. 2417 सुबोध शर्मा, आर. 2958 प्रदीप, 578 राजेश, 1650 अशोक तथा 3172 मुकेश की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment