इन्दौर -दिनांक 05 जून 2014- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी शहर में चोरी के अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देशित किया इस क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान व निरीक्षक पी एस कनौजे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सस्ते भाव में सोना बेचने के लिये घूम रहा है । टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम दीपक पिता मुकेश (19) जाति जाटव निवासी 147 श्रीराम नगर पालदा इंदौर का होना बताया । दीपक से टीम द्वारा कडी पुछताछ की गई तो उसने बताया कि पालदा में रहने वाली एक लडकी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है जिसके चलते घर से कई बार पैसे लाकर प्रेमिका व प्रेमिका की मां को दिये पंरतु प्रेमिका व उसकी मां के द्वारा ओर अधिक पैसे की मांग किये जाने पर घर से जैवरात चोरी कर बेचने वास्ते लाया था। इस कार्य के लिये संतोष जो की प्रेमिका का कथित पिता है ने सहयोग किया । संतोष ने यह भी बोला था की तेरा मकान दादी के बाद तेरे पिता के नाम आयेगा मकान पिता के न रहने पर तेरे नाम हो सकता है । इस कारण दीपक ने देवास के बदमाश अजय उर्फ कालू निवासी ग्राम राजौरा को पिता की हत्या करने हेतू उसे व उसके साथीयों को हथियार लेकर बुलाया था, परंतु मौका नही मिलने पर वारदात घटित नही कर पाया । मकान की नोटरी अभी बदमाश अजय उर्फ कालू के पास देवास में ही रखी है, अजय उर्फ कालू की तलाश की जा रही है । अजय के मिलने पर घटना की वास्तविकता पता चलेगी । आरोपी दीपक को टीम द्वारा भंवरकुंआ पुलिस की मदद से पकडकर पुछताछ की जा रही है । अन्य मामलों के खुलासा होने की संभावना है । आरोपी के कब्जे से भी करीब 03 लाख रूपये के सोने के जैवरात जप्त किये गये हैं । अग्रिम कार्यवाही थाना भंवरकुंआ द्वारा की जा रही है ।
आरोपी को पकडने में टीम के नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, आर रणवीरसिंह, अजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment