इन्दौर -दिनांक 04 जून 2014- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी.त्रिपाठी ने बताया कि थाना खजराना इंदौर पर खुशहाल पिता गुलाब राठौर निवासी 78 तपेश्वरीबाग कालौनी खजराना इंदौर ने दिनांक 01 जून 2014 को सुबह 10.15 बजे सूचना दी कि उसके बारह वर्षीय पुत्र सुशील को उसके मकान में रह रहे किरायेदार द्वारा बहला फुसलाकर दिनांक 31 मई 2014 के 19.00 बजे ले गया है। जिसकी तलाश करते रहे किंतु जब पता नही चला तब सूचना दी, सूचना पर प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल बालक के अपहरण को गंभीर मानते हुये कार्यवाही की गई। किरायेदार चंदन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई जो ग्राम बिरोरा थाना कोंच जिला जालौन उ0प्र0 के रहने का पता चला इस पर पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा प्रकरण में पतारसी हेतु थाना प्रभारी खजराना सी.बी.ंिसंह, उनि श्यामकिशोर त्रिपाठी, प्रआर. नरेन्द्र सिंह, प्रआर. निर्भय सिंह, आरक्षक प्रदीप, पंकज, रोहित, मनोज, सुरेश की टीम बनाकर रवाना किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय के निर्देशानुसार ऐट रेल्वे स्टेशन पर आरोपी व अपर्हत बालक के होने की सूचना पर उक्त टीम एवं थाना ऐट के थाना प्रभारी व बल से प्रतिक्षालय की घेराबंदी कर प्रतिक्षालय में आरोपी चंदन, अपर्हत बालक सुशील को लिये मिला। सुशील ने अपने चाचा समरथ को देख आरोपी के हाथ में झटका देकर छुडाकर अपने चाचा के पास आ गया। पुलिस को देख आरोपी ने भागने का असफल प्रयास किया, आरोपी को पकडकर पूछताछ की व बालक को बरामद किया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसकी मॉ की तबियत खराब चल रही है ईलाज के लिये उसे दो लाख रू की आवश्यकता है इसके कारण उसने बालक का अपहरण कर फिरोती से मिलने वाली रकम से ईलाज कराना चाहता था इसी कारण से घटना की है। घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन आरोपी से जप्त किया व जुर्म स्वीकारोक्ति पर आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर प्रकरण का पर्दाफाश किया। अपर्हत बालक को उसके पिता के जिम्मे किया आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
1:-गिरफतार अभियुक्त का नाम- चंदन पिता रामसेवक पाल ग्राम विनोैरा थाना कोंच जनपद जालौन (उ0प्र0)।
2:-अपह्त का नाम व पता- सुशील पिता खुशाल राठौर उम्र 12 वर्ष निवासी तपेश्वरी बाग खजरानाइंदौर।
3:-गिरफतार करने वाली टीमः-
1- थाना प्रभारी खजराना इंदौर सी.बी.सिंह।
2- उनि श्यामकिशोर त्रिपाठी खजराना इंदौर।
3- थाना प्रभारी एट जनपद जालौन (उ0प्र0) प्रवीण कुमार मय हमराही पुलिस बल कें।
4-प्रधान आरक्षक 2833 नरेन्द्रंिसह, प्रआर. 183 निर्भय ंिसंह, खजराना इंदौर।
5-आरक्षक 1525 प्रदीप, आर 2173 सुरेश, आर. 3530 पकंज, आर 3392 रोहित, आर 3171 मनोज वर्मा खजराना इंदौर।
No comments:
Post a Comment