Tuesday, June 24, 2014

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत स्कूल के बच्चों व स्कूली वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु मार्गदर्शन दिया गया

इन्दौर-दिनांक 24 जून 2014-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी ने बताया कि यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा इन्दौर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में यातायात नियमों की जानकारी के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है। 
        नये शिक्षण सत्र दिनांक 16.06.2014 से प्रारंभ होने के पश्चात आज दिनांक 24.06.2014 को अग्रसेन हायर सेकेन्डरी स्कूल में यातायात पुलिस व्दारा स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टॉफ को यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में यातायात द्गिाक्षा सेल के प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक श्री बिक्रम सिंह रघुवंद्गाी एवं स्टॉफ सउनि श्रीसी,पी राय,आरक्षक अद्गाोक सिहं, आरक्षक दीपेन्द्र मेहरा भी उपस्थित थें, कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रार्चाय श्रीमति मृदुला पाटनी, व अन्य शिक्षकगण एवं स्कूल वाहनो के चालक उपस्थित थें। इस दौरान स्कूल के छात्रों को सड़क पर पैदल चलते समय एवं सड़क पार करते समय क्या-2 सावधानिया रखना चाहिए इस संबंध में जानकारी दी गई।स्कूली वाहन चालको को स्कूल वाहन चलाते समय माननीय उच्चतम न्यायालय व्दारा दिये गये दिशा-निर्देशो का हमेद्गाा पालन करना चाहिए, वर्तमान में जिला प्रद्गाासन व्दारा भी नियमावली जारी की गई है जिसमें स्कूली वाहनों में निर्धारित संखया से अधिक बच्चों को न बैठाना, बच्चों को गौद में न बैठाना, लालच स्वरूप खाने पीने की वस्तुएं एवं टेपरिकार्ड आदि का उपयोग न करने के संबंध जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लगभग 450 बच्चे एवं स्टॉफ उपस्थित था। बच्चों के व्दारा सत्र के दौरान यातायात प्रभारी श्री रघुवंद्गाी से प्रद्गन किये गये जिनका उनके व्दारा उत्तर दिये गयेः-
प्र-1 जब हम कोचिंग या अन्य कार्यो के लिए जाते है बस या मैजिक नही मिलती तो हम वाहन चालको से लिप्ट लेते है क्या हमे लिप्ट लेना चाहिए?
उत्तर- सुरक्षा की दृष्टि से किसी अन्जान व्यक्ति से लिप्ट लेना उचित नही है। यदि कोई व्यक्ति आपका परिचित है जिस पर आप विद्गवास करते हों तो लिप्ट ली जा सकती है। अन्जान या अपरिचित व्यक्ति से लिप्ट न ले।
प्र-2 इन्दौर शहर में कितने चौराहों पर कैमरे लगे है एवं उनसे कैसे चालान बनाये जाते है?
उत्तर- इन्दौर शहर में वर्तमान में 37 चौराहों पर सिटी सर्वलेन्स के कैमरे लगे हैजो 24 घण्टे चौराहो पर निगरानी रखते है एवं होने वाली घटनाओं की रिकॉडिंग होती है,यातायात पुलिस इन कैमरों की मदद से यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको के विरूद्व यातायात ट्रेफिक मेनेजमेन्ट सेन्टर में 17 कैमरो की मदद से चालानी कार्यवाही करती है। यातायात पुलिस व्दारा वाहनों का फोटो खिचकर वाहन स्वामी के पते पर चालान भेजा जाता है।
प्र-3 सिटीजन कॉप की मदद कैसे ली जाती है?
उत्तर- यदि आपके पास एनराईड फोन है तो आप आसानी से यह अपलीकेद्गान अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते है, उसके उपरान्त यदि आपके आस-पास कोई घटना घटित होती है या आप पुलिस को सूचना देना चाहते हे तो आप इस अपलीकेद्गान की मदद से जानकारी भेज सकते है आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाती है। पुलिस आपकी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करती है। 
         साथ ही आज चौईथराम इन्टर नेद्गानल स्कूल के 110 बच्चो को यातायात पार्क का भ्रमण कराया गया जिसमें बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment