Thursday, June 26, 2014

अर्न्तप्रांतीय वाहन चोर गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक 26 जून 2014-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा द्वारा शहर में हो रही वाहनो की चोरीयो की रोकथाम हेतु अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया गया। इस पर अपराध शाखा के डीएसपी श्री सलीम खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। 
   टीम द्वारा पुराने चार पहीया एवं दो पहीया वाहन चोरो की तलाश की गई, इसी दौरान टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम आनन्दपुर जिला शिवपुरी का रहने वाला वकील उर्फ राजू उर्फ धर्मेन्द्र पिता बाबुलाल राजपुत (27) निवासी-ग्राम आनन्दुर जिला शिवपुरी हाल मुकाम कुशवाह नगर इंदौर के द्वारा चार पहिया वाहन एवं दो पहीया वाहन चोरो का गिरोह संचालित किया जा रहा है। इस पर टीम द्वारा इनकी पतारशी के दौरान मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की यह गैंग कार एवं मोटर साईकिले गिरोह को आर्डर के अनुसार चोरी कर उपलब्ध कराते है। इस पर घेराबंदी करने हेतु सउनि. भारत सिंह यादव को निर्देशित किया गया जिस पर उक्त संदेही की घेराबंदी करएम.वाय.एच. के सामने टेम्पो स्टेण्ड के पास वकील उर्फ राजू एवं उसके दोस्त तरूण को पकडा। पूछताछ करने पर उसने इंदौर शहर के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में बाणगंगा, विजयनगर, संयोगितागंज आदि से मोटर-साईकिले चोरी कर उ.प्र. एंव म.प्र. के जिलो में बेच देते थे। यह चोरी का काम एजेंटो के आदेश पर उनके मन मर्जी की मोटरसाईकिले आर्डर पर उपलब्ध कराते थे। आरोपी वकील उर्फ राजू की निशादेही पर कृष्णपाल सिंह पिता भगवत सिंह चौहान (32) निवासी-पिछोर जिला शिवपुरी तथा अर्जन पिता जहार सिंह यादव (22) निवासर-सब्जी मण्डी के पास पिछोर जिला शिवपुरी को पकडा जाकर अभी तक कुल 10 मोटर साईकिल कीमती लगभग 3 लाख 65 हजार की जब्त की गई है। 
        आरोपी कृष्णपाल सिंह तथा वकील उर्फ राजू उर्फ धर्मेन्द्र राजपूत के विरूद्व थाना पिछोर जिला शिवपुरी में हत्या, चोरी, बलवा एवं लूट जैसे गंभीर अपराध दर्ज होना पता चला है जो गंभीर अपराधिक प्रवृत्ति के है। आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर और अन्य वाहन चोरियों के बारें में भी जानकारी मिलने की सम्भावना है।   
इस कार्यवाही में अपराध शाखा के उनि विनोद सिंह राठौर, सउनि भारत सिंह यादव,प्र.आर रमेश योगेश्वर, आर. श्याम पटेल, सुरेश मिश्रा ,भीम सिंह एवं टेक्निकल टीम की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment