Saturday, May 24, 2014

अपराध अन्वेषण में फॉरेंसिक विज्ञान एवं तकनीक उपयोग पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ






इन्दौर -दिनांक 24 मई 2014- आज दिनांक 24 मई 2014 को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर के सभागृह में फॉरेसिंक तकनीक के अपराध अनुसंधान विषय पर दो दिवसीय सेमीनार का शुभारंभ आर.एफ.एस.एल. इंदौर द्वारा किया गया। उक्त सेमीनार का उद्‌घाटन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी श्री राजीव टंडन के मुखय आतिथ्य में संपन्न हुआ।
उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर रेंज शहर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र इंदौर श्री आबिद खान एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थें। मुखय अतिथि द्वारा अपराध अनुसंधान में फॉरेसिंक साईंस की उपयोगिता का महत्व बताया गया। 
समारोह में एफएसएल सागर के निदेशक श्री एस.के.तिवारी ने स्वागत भाषण में विभाग के उन्नयन पर विचार व्यक्त किये। सेमीनार में इंदौर जोन के 50 अन्वेषणकर्ता अधिकारी शामिल रहे। प्रथम दिवस के तकनीकी सत्र में डॉ. अनिल सिंह वैज्ञानिक अधिकारी एफएसएल सागर द्वारा डीएनए साक्ष्य संकलन एवं परीक्षण विषय पर, श्री आलोक माथुर, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला सागर द्वारा बैलिस्टिक्स विषय पर, डॉ. अजय शर्मा, वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा घटना स्थल की सुरक्षा, घटना स्थल की फोटोग्राफी, घटना स्थल का रेखाचित्र, घटना स्थल पर भौतिक साक्ष्यों की खोज आदि पर विस्तार में विवेचना अधिकारीयों को अवगत कराया गया। डॉ. आई.पी.एस. ठाकुर वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

No comments:

Post a Comment