Sunday, May 4, 2014

कुखयात जिलाबदर बदमाश (जिसने पूर्व में न्यायालय में हत्या की थी) हथियार सहित क्राईम बांॅच की गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक 04 मई 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक शहर राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय अनिल शर्मा ने शहर में बढ रही चाकू बाजी और अवैध वसूली की घटनाओं को रोकने हेतु क्राईम ब्रांच के अति पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को निर्देशित किया था। इस पर उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना छत्रीपुरा का जिलाबदर कुखयात कदमाश पैसे के वसूली करने के लिए गंगवाल बस स्टेण्ड के पास घूम रहा है। सूचना तस्दीक हेतु टीम गंगवाल पहुंॅची तो जिलाबदर बदमाश संदीप पिता रमेश राठौर उम्र 28 साल नि. 39, जोशी मोहल्ला महूंॅ नाका मिला जो अरविन्द जैन नि. काछीमोहल्ला जिसका शेयर मार्केट का काम है को 7 लाख रूपए की वसूली के लिए चाकू बताकर डरा धमका रहा था। बदमाश संदीप ने जब पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया तब टीम द्वारा थाना छत्रीपुरा की मदद से घेराबंदी कर उसे पकडा गया। 
          आरोपी संदीप को दिनांक 19.10.13 को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट इंदौर द्वारा 1 साल की अवधि के लिए जिलाबदर किया गया था जो कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के आदेश की अवहेलना कर इंदौर में विवादीत मामलो का निपटारा एवं पैसों की वसूली करते हुए पकडा गया संदीप के विरूद् विभीन्न थानों में करीब 1 दर्जन अपराध पंजीबद् होकर विभीन्न न्यायालयो में विचारधीन है| संदीप द्वारा जिला न्यायालय में भी हत्या की गई थी |वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना छत्रीपुरा के सुपुर्द किया गया।  
इस कार्यवाही में सउनि. नाथूराम दुबे, प्र.आर. चन्दर सिंह, अनील सिलावट, आर. रणवीर सिंह, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव, सुनील बिसेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment