Sunday, May 25, 2014

हत्या के प्रयास में फरार कुखयात आरोपी अपने साथियों सहित क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 25 मई 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने बताया कि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध दिलीप सोनी के मार्गदर्शन में अपराध शाखा की टीम द्वारा थाना एम.आय.जी इन्दौर के अपराध क्रमांक 474/14 के फरार आरोपी एवं उसके अन्य कुखयात साथियों को गिरफ्तार किया गया है। 
विगत दिनो थाना एम.आय.जी. में मेैजिक ड्रायवर से नशा करने के लिए पैसे मांगने पर न मिलने पर संजय ठाकुर पिता अर्जुनसिंह ठाकुर निवासी अम्बेडकर नगर इन्दौर को आशु ठाकुर, दीपक पागल, रवि एवं उसके साथियों द्वारा चाकूओं से गोद कर फरार हो गये थे। घटना से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त हो गई थी। 
अपराध शाखा के सहायक उप निरीक्षक रोहित डेविड की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि फरार आरोपीगण किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में है मुखबिर सूचना के आधार पर अपराध शाखा की टीम द्वारा थाना एम.आय.जी. पुलिस के साथ मिलकर, आसु उर्फ अश्विनी उर्फ नारायण पिता धर्मवीर सिंह ठाकुर उम्र 25 साल निवासी 10 एवं 1/5 सत्यमविहार कालोनी थाना हीरानगर, 2. अंकुश पिता प्रेमराज बरबेले उम्र 22 साल निवासी 20 बडी भमौरी थाना विजय नगर एवं 3. दीपक पिता हरीश तिवारी उम्र 25 साल निवासी 7/2 मुराई मोहल्ला थाना रावजी बाजार इन्दौर को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के पास से एक पिस्टल एवं एक चाकू भी बरामद किया गया है। 
आरोपीगण कुखयात प्रवृत्ति के है जिसमें आसु उर्फ अश्विनी पूर्व में कुखयात गुण्डे विष्णु काला एवं बजरंग दल के विजय पण्डित हत्याकाण्ड का प्रमुख आरोपी रहा है एवं इसके विरूद्व इन्दौर के अन्य थानो में लगभग 15 अपराध पंजीबद्व है। आरोपी अंकुश बरबेले वर्ष 2011 में एक ही दिन में दो हत्याओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी दीपक के विरूद्व इन्दौर के थानो में लगभग 6 अपराध पंजीबद्व है। आरोपीगण नशे के आदि होकर विभिन्न प्रकार का नशा करते है एवं नशे की लत में हत्या एवं गंभीर अपराधों को अंजाम देते रहे है। इस कार्यवाही में अपराध शाखा की टीम के सहायक उप निरीक्षक रोहित डेविड,  प्र.आर. ओमप्रकाश सोलंकी, प्र.आर. ब्रजभूषण सिंह, आर. रितेश चौहान, आर. भीमसिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment