इन्दौर -दिनांक 27 मई 2014- नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज क्षैत्र इंदौर श्री एस.एम. जैदी द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर द्वारा पूर्वी क्षैत्र में घटित हो रही वाहन चोरी को रोकने हेतु पूर्वी क्षैत्र के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षकगणों को भी योजना बनाकर गिरोह को पकड़ने हेतु निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव एवं नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया द्वारा अपने थाने के कर्मचारियों को नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के सहयोग से टीम बनाकर लगातार वाहन चोरी रोकने के प्रयास किये जा रहे थे। दिनांक 26.05.14 को पलासिया पुलिस को कंजर गिरोह के दो सदस्यों को तिलक नगर क्षैत्र में मय चोरी की मोटरसायकल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुयी। जिनसे पूछताछ करने पर पर बताया कि वे लगातार पलासिया, संयोगितागंज, तुकोगंज, एमजी रोड़, एमआईजी, छोटी ग्वालटोली, विजयनगर, अन्नपूर्णा क्षैत्र में मोटरसायकल की चोरी करते आ रहेथे, आरोपियों से अब तक 14 वाहन जप्त किये जाकर आरोपी संदीप उर्फ दिवाकर पिता अशोक हाडा एवं उसका भाई राज उर्फ आनंद पिता अशोक हाडा निवासी पिपलराव जिला देवास को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल संभावना है, उक्त चोरो को पकड़ने में थाना प्रभारी पलासिया शिवपाल सिंह कुशवाह, उनि दिलीपसिंह गौर, प्रआर हरीश, जगन्नाथ, आरक्षक प्रदीप, गोरखनाथ एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य राजेश जैन, चंद्रशेखर पाल, संतोष शर्मा एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही, जिन्हे पुरूस्कृत किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment