इन्दौर -दिनांक 18 मई 2014- दिनांक 16/05/14 को थाना जूनी इंदौर में फरियादी कुलवंत सिंह चावला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि, 33/1 बी.के. सिंधी कॉलोनी में स्थित आधार कार्ड पंजीयन के ऑफिस में हार्ड डिस्क, रैम, कार्टरेज, लैपटॉप, चार्जर, पॉवर केबल सहित लगभग 01 लाख रूपयें का माल चोरी हो गया है, जिस पर से थाना जूनी इंदौर में अपराध क्रमांक 228/2014 धारा 381 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण को वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया। पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र जिला इंदौर श्री आबिद खान के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर शशिकांत कनकने एवं इंचार्ज थाना प्रभारी उनि आर.एस. उमठ द्वारा मामले की खोजबीन प्रारंभ की गई। आधार कार्ड कंपनी के संचालक द्वारा एक व्यक्ति पर शंका व्यक्त की गई, जिसमें सउनि अवधेश सिंह गौतम द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान संदेही जितेन्द्र पिता बाबूलाल नागर (25)निवासी ग्राम भाग्य सरा, थाना सोनकच्छ जिला देवास द्वारा चोरी किये गये मश्रुका को विभिन्न स्थानों से जप्त कराया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है। इस उल्लेखनीय सफलता में इंचार्ज थाना प्रभारी उनि आर.एस. उमठ, सउनि अवधेश सिंह गौतम, सउनि राजेन्द्र रघुवंशी, सउनि नरेन्द्र सिंह जादौन, सउनि रमेश सिंह कुशवाह, प्रआर. पुष्पराज सिंह, आरक्षक राहुल बाखम, आरक्षक नीरज सिंह की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment