इन्दौर -दिनांक 19 मई 2014- थाना कनाड़िया पुलिस ने बायपास रोड़ के कई थाना क्षैत्र में चाकू अड़ाकर लूट करने वाले तीन ऐसे लूटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जो मोटर सायकल ले जाकर ट्रक तथा अन्य वाहनों के सामने अड़ा देते थे और नगदी अथवा मोबाईल आदि लूटकर भाग जाते थे। तीनों लूटेरों से लूटे गये तीन मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं चाकू बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 15.05.14 को दोपहर के समय तीन अज्ञात युवकों ने सहारा सीटी के सामने एक ट्रक को अपनी सीबीजेड मोटर सायकल अड़ाकर रोक लिया एवं उसके ड्रायवर देवेन्द्र जाटव को चाकू दिखाकर उसका सेमसंग मोबाईल व 10000 रूपयें लूट लिये और फरार हो गये। पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक लूटेरों की तलाश की गई एवं आरोपियों के हुलिया एवं मोटरसायकल के आंशिक नंबर के आधार पर विभिन्न टीमें तलाश हेतु रवाना की गई।
दर्जनों बदमाशों की तलाश एवं पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इमरान नाम का व्यक्ति उक्त मोटर सायकल अपने रिश्तेदार वसीम सेमांग कर ले गया था। जिस पर इमरान पिता इकबाल (35) निवासी बंगाली कॉलोनी के पास खजराना को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने उसमान पिता सकील अंसारी (22) निवासी राजूनगर बरला खजराना तथा सरफराज उर्फ गोलू पिता सलीम खान (23) निवासी राजूनगर बरला खजराना के साथ मिलकर उपरोक्त घटना करना स्वीकार किया। आरोपी उसमान एवं सरफराज को भी घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से इस घटना में लूटा गया सेमसंग मोबाईल एक खटकेदार चाकू और सीबीजेड मोटर सायकल नंबर एमपी-09/एलडब्लू/471 बरामद कर ली गई है।
तीनों आरोपियों से पूछताछ पर इनके द्वारा बायपास रोड़ के आसपास के थाना क्षैत्रों में छोटी एवं बड़ी लगभग एक दर्जन लूट की वारदातों को अंजाम दिया जाना बताया गया है। जिनमें से उपरोक्त घटना के अतिरिक्त दिनांक 12.12.13 को रात्रि में आल्टीयस कॉलेज के सामने सड़क पर खड़े हुये ट्रक को घेरकर उसके ड्रायवर जितेन्द्र सिंह निवासी अमझेरा धार को जांघ में चाकू मारकर 62 हजार रूपयें तथा एक चायना मोबाईल इनके द्वारा लूटा गया था, इस संबंध में थाना कनाड़िया में लूट का प्रकरण दर्ज किया गया था। दिनांक 10.05.14 को रात्रिमें आशीष नगर की सर्विस रोड़ बंगाली चौराहे के पास पैदल जा रही एक महिला से सेमसंग गैलेक्सी मोबाईल एवं टॉप्स एवं नगदी आदि लूट लिये थे, इस संबंध में थाना कनाड़िया में लूट का प्रकरण दर्ज है। इसी प्रकार तेजाजी नगर थाना क्षैत्र में दिनांक 30.01.14 को रात्रि में 09.00 बजे पत्थर मुंडला के पास ही 14 हजार रूपयें लूट की थी। इन दोनों प्रकरणों के संबंध में भी थाना तेजाजीनगर में लूट का प्रकरण दर्ज है, इन अपराधों में लूटे गये नोकिया और इन्टेक्स मोबाईल भी आरोपियों से जप्त किये गये।
उपरोक्त तीनों बदमाशों द्वारा स्वीकार की गई अन्य लूट की वारदातों के संबंध में घटना स्थल का सत्यापन कर घटनाओं की पुष्टि करने के उपरांत कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त बदमाश इतने शातिर है कि अधिकांश रूप से ये बाहरी ट्रक ड्रायवरों को अपना निशाना बनाते थे तथा उनका मोबाईल भी छीन लेते थे जिससे वो कही मदद के लिये फोन न कर सके। आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा लूट के अन्य मामलों का भी पता चलने की प्रबल संभावना है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उपरोक्त लूटेरों की गैंग का पर्दाफाश कर उनको पकड़नेमें थाना प्रभारी कनाड़िया दिलीप सिंह चौधरी, सउनि राजू बघेल, आरक्षक जयवंत, विजेन्द्र, संतोष तथा विकास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment