इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2014- पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र इंदौर श्री आबिद खान ने बताया कि दिनांक 25/04/14 को फरियादी नितेश पिता ओमप्रकाश सोनी (35) निवासी 463 जय भवानी नगर इंदौर घर पर दुकान विनायक ट्रेडर्स से रात में दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमती करीबन आठ लाख रूपये के चुराकर ले गये, पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनयपाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम अशोक तिवारी के नेतृत्व में उनि आर.एस. दन्डोतिया, सउनि एन.एस. तोमर व एस. आर. जामोद तथा आर. कमलेश, दीनदयाल, जितेन्द्र सरदार, रविन्द्र रघुवंशी की एक टीम गठित की गयी, उक्त टीम लगातार तीन दिन के अथक परिश्रम करते हुये मुखबिर तैयार किये गये। मुखबिर की सूचना एवं घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर संदेही योगेश पिता कैलाश लोधा निवासी हुकुमचंद कॉलोनी इंदौर को बुलाकर पूछताछ की गयी जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने साथी पवन ओझा पिता जगदीश ओझा निवासी 264जय भवानी नगर इंदौर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया जिसके एवज में पवन ने मुझे 500 रूपयें दिये और शेष सामान पवन ओझा लेकर चला गया, पवन की तलाश की जाकर पूछताछ की गयी, जिसने योगेश के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार करते हुये चोरी का पूरा सामान अपनी मॉ आशा ओझा पति जगदीश ओझा निवासी 264 जय भवानी नगर इंदौर को ले जाकर दिया, उसने सोने का सामान अपने पास रख लिया व चांदी के जेवरात पवन को साथ ले जाकर पवन के ताऊ के लड़के सुशील ओझा पिता चंद्रप्रकाश ओझा (26) निवासी काहरवाड़ी रामघाट मार्ग उज्जैन के यहॉ रखना बताया। पुलिस द्वारा पवन की निशादेही से चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात सुशील ओझा के घर से कुल कीमती लगभग 08 लाख रूपयें के सोने चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान ने चोरी के सामान को बरामद करने वाली टीम को नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
No comments:
Post a Comment