Tuesday, April 29, 2014

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 अप्रेल 2014-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सेक्टर-सी पावर हाउस के पास सांवेर रोड़ इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले रूबिना प्लास्टिक गोडाउन सांवेर रोड़ निवासी-इरशाद पिता दलशेर खान (26) तथा मार्डन चौराहा सांवेर रोड़ निवासी-बाबूलला पिता शान्तिलाल जायसवाल (55) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4010 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2014 को 20.40 बजे, चंदूवाला रोड़ गली नं.-2 चंदन नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यहीे के रहने वाले सद्‌दाम पिता मो. रमजान (21), मुनव्वर पिता अनवर हुसैन (36) तथा लोहेवाला गेट चंदन नगर निवासी-फिरोज पिता मेहबूब मंसूरी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2014 14.30 बजे, स्टेशन रोड़ अजनोद से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यहीं के रहने वाले कमल पिता रामेश्वर पटेल (33) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 650 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2014 को 18.30 बजे, चम्पाबाग नाले के किनारे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें सानू उर्फ सईद तथा मोहम्मद फिरोज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 620 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment