Sunday, March 30, 2014

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 मार्च 2014- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2014 को 10.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर चौराहा इंदौरसे अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले गजराज पिता शोभाराम (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1650 रूपयें कीमत की 35 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2014 को ग्राम हरनियाखेड़ी एवं ग्राम हरसौला से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले हरनियाखेड़ी निवासी-सीताराम पिता स्व. सुंदरलाल (60) तथा हरसोला दामपुरा निवासी-विष्णु पिता सखाराम (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1390 रूपयें कीमत की 37 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2014 को 12.30 बजे इन्द्रप्रस्थ टावर के पीछे पाण्डे की चाल से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले पाण्डे का बगीचा निवासी चंदू पिता जगन्नाथ यादव (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2014 को 18.35 बजे, सुदामा नगर झोपड़पट्‌टी से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले जयजगत कालोनी निवासी हितेश पिता गोर्वधन सिंधी (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2014 को 14.00 बजे, गायत्री ढाबा दर्जनपुरा मानपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले हीरालाल पिता शंकरलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2014 को 13.00 बजे, ग्राम तिंछा महू मेण रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले मेणचक निवासी कैलाश पिता गंगाराम (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 660 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment