Saturday, March 22, 2014

धोखाधड़ी कर सोने की 03 चेन तथा अंगूठी ले जाने वाले संदिग्ध आरोपी का स्कैच


इन्दौर -दिनांक 22 मार्च 2014- फरियादी पंकज पिता राजेन्द्र सोनी (35) निवासी 306 श्री जी पैलेस श्री जी अपार्टमेन्ट अन्नपूर्णा इंदौर द्वारा थाना पलासिया आकर रिपोर्ट किया कि उनकी बालाजी हाईट्‌स प्रथम मंजिल गीता भवन पर सोने चांदी की दुकान है। एक अज्ञात व्यक्ति दिनांक 13 मार्च 2014 को सुबह 11.00 बजे से 11.30 बजे के बीच आया तथा एक नामी डॉक्टर के नाम पर सोने की 03 चेन कुल 30 ग्राम एवं सोने की 01 अंगूठी मय हीरे के नग लगे हुये कुल वजनी 06 ग्राम की ले गया, बाद में जब फरियादी द्वारा उक्त डॉक्टर को फोन लगाया गया तो उन्होने बताया कि मेरे द्वारा किसी व्यक्ति को आपकी दुकान पर नही भेजा। इस प्रकार फरियादी को अपने साथ धोखाधड़ी का पता लगने पर थाना पलासिया पर रिपोर्ट की गयी। 
पुलिस थाना पलासिया द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्व धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया तथा विवेचना के दौरान पुलिस की कम्प्यूटर ब्रांच द्वारा फरियादी के बताये अनुसार उक्त संदिग्ध आरोपी का स्कैच तैयार किया गया है। किसी को उक्त संदिग्ध आरोपी के बारे में कोई जानकारी होने पर पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर या थाना प्रभारी पलासिया के मोबाईल नं. 9479993432 पर जानकारी दे सकते है।

No comments:

Post a Comment