Tuesday, February 11, 2014

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 21 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 फरवरी 2014-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, क्रिश्चियन क्वार्टर के पीछे स्कीम नं.-78 एवं पिपलिया कुमार चौराहा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें लखन, जंयत, बंटी, गोंविद, तेजस, राजेश, अशोक, धनंजय, अरविंद, सचिन, संदीप, लखन सुनहरे,  मुकेश एवं नरेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 63900 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2014 को 16.30 बजे, पंचकुईंया शमशान घाट के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें सुनिल महार, विक्की महार एवं अजय कराठे को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1780 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेरछा तालाब के पास बड़गौंदा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गवली पलासिया निवासी-प्रकाश पिताआत्माराम भील (27) एवं ग्राम अवलीपुरा थाना मानपुर इन्दौर निवासी-रायसिंह पिता बंशीलाल (30) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7700 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2014 को 14.50 बजे, गोटू महाराज की चाल शिवमंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रूस्तम का बगीचा निवासी-जितेन्द्र पिता रामकरण जारवाल (30) एवं गोटू महाराज की चाल निवासी-मधुर उर्फ मयूर पिता सुरेन्द्र मेहरोद (20) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 845 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment