Wednesday, January 1, 2014

यातायात के नियमों का पालन करने वाले सम्मानित

इन्दौर -दिनांक 01 जनवरी 2014 - आज दिनांक 01 जनवरी 2014 को यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा नववर्ष के अवसर पर यातायात नियमों का पालन करने वाले लोगो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन द्वारा राजबाडा पर हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालक को गुलाब का फूल देकर की गई।  इस अवसर पर सुश्री अंजना तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, श्री गोविन्द रावत उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री अरविन्द तिवारी उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, श्री विक्रम सिंह रघुवंशी उप पुलिस अधीक्षक, श्री आदित्य प्रताप सिंह नगर पुलिस अधीक्षक सराफा, थाना प्रभारी यातायात एवं थाना प्रभारी सराफा उपस्थित रहें ।    
यातायात पुलिस द्वारा इस अभियान को इन्दौर शहर के निम्नलिखित 7 प्रमुख चौराहों पर एक साथ चलाया गया जिसमें लगभग एक हजार वाहन चालकों को सम्मानित किया गया :-
1. राजवाडा
2. गंगवाल स्टेशन
3. महूनाका 
4. टॉवर चौराहा
5. रीगल
6. हाईकोर्ट
7. व्हाईट चर्च
              इस अभियान के तहत दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, स्कूल बस, स्कूल बच्चों, सिटी बस, टाटा मैजिक, वेन, आटोरिक्शा चालकों द्वारा वर्दी पहनने, वाहनों के कागजात रखने, सीट बेल्ट लगाने एवं हेलमेट पहनने आदि यातायात नियमों का पालन करने के फलस्वरूप सम्मानित किया गया ।  
              इस अभियान में विशेषकर श्री विपिन माहेश्वरी पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन द्वारा सम्मानित किये जाने के उपरान्त वाहन चालकों को समझाईश दी गई कि वे अपने सहयोगी, मित्रों एवं परिवारजनों को भी हेलमेट पहनने के लिये प्रेरित करें । 

No comments:

Post a Comment