Wednesday, January 8, 2014

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 57 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2014- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2014 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 147 सुभाष मार्गइंदौर से कम्प्यूटर पर हारजीत का जुऑ खेलते मिलें दुकान संचालक सुनिल यादव तथा सुरेश भाऊ सहित जीतू राठौर, अ. रईस, गोपी, जितेन्द्र, विवेक, संजय, जितेन्द्र, आनंद, विजय, देवेन्द्र, दिनेश, नरेन्द्र, महेन्द्र आदि कुल 43 लोगों को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 38 हजार 930 रूपयें नगदी, 06 क्वाईन मशीन, 21 कम्प्यूटर तथा 01 टर्नमिनिशन बॉक्स बरामद किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2014 को 20.30 बजे, बड़ी ग्वालटोली इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मनोहर, महेश, नितिन, धीरज, इन्द्रपाल, सुनिल तथा कमल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6470 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2014 को एमआईजी थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें त्रिलोक, रमेश, जितेन्द्र, अंसार, विक्रम तथा अंकुश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1720 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2014 को 17.00 बजे, रेडीसन होटल के पीछे विजयनगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों मेंलिप्त मिलें चित्रानगर खजराना निवासी श्याम पिता मूलचंद्र (30) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2014 को 16.40 बजे, पानी की टंकी के पास खुड़ैल से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें ग्राम खुड़ैल निवासी हैदर पिता सत्तार (53) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1520 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment