Thursday, January 2, 2014

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 47 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 जनवरी 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले दिनेश, सुरेश, ओमप्रकाश, राजेश, शिवलाल, कृष्णकांत तथा विनोद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जेसे 10 हजार 250 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2014 को नवलखा बस स्टैण्ड इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले रफीक, सीताराम, कमल, रवि तथा पप्पू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8470 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2014 को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले कुलदीप, पारस, प्रदीप, निलेश, पंकज, फरहान तथा कुलदीप को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2014 को 16.10 बजे, ग्राम दौलतबाग से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले अनवर, सलाम, निसार, कालू, इफ्तिखार तथा भूरा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1955 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2014 को 11.45 बजे, ग्राम गायकवाड़ से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले सलीम, रफीक, रईस तथा शेरू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 640 रूपयेंनगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2014 को 14.30 बजे, कृषि उपज मंडी से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले मुकेश, दिनेश, कैलाश, भोजराम तथा संतोष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 640 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2014 को 19.45 बजे, नया महूॅ गॉव से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले शकील, फिरोज, मयूर, नईम, जावेद तथा सनबर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 565 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2014 को 11.30 बजे, रघुनंदबाग से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले प्रेमनारायण तथा रूपचंद्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 550 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
              पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2014 को 12.30 बजे, व्यास नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले महेश पिता शंकर मोदी (48) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1950 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामदकिये गये।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2014 को एमआईजी थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें अन्नू पटेल की चाल निवासी सोनू उर्फ राहुल पिता जमनादास (23) तथा रूस्तम का बगीचा निवासी बाबूलाल पिता जानकी वर्मा (47) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 515 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2014 को 16.30 बजे, बस स्टैण्ड सिमरोल से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सिमरोल निवासी शिवराज पिता शंकर भील (50) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
             पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2014 को 12.00 बजे, सुभाष नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सर्वहारा नगर निवासी अशोक पिता रामप्रसाद (29) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment