Wednesday, January 22, 2014

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 जनवरी 2014- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बजरंग नगर कांकड़ से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें विकास पिता रविन्द्र,जितेन्द्र पिता गंगाराम, बद्री पिता सीताराम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1025 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम तिल्लोर खुर्द से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें नायता मुण्डला निवासी अवसर, कमल, गोविंद, दीपक को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2014 को हनुमान मंदिर वाली गली नं.-4 तथा कुलकर्णी भट्‌टे से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें अभिषेक पिता सरवन(35), बंटी पिता रमेश मुवाल (22) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1005 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2014 को दामोदर नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें पंचमूर्ति नगर निवासी लखन पिता दीपक सोनी (23) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 580 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2014 को राजकुमार ब्रिज के पास से सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें शिवाजी नगर निवासी राकेश पिता कांतिमल काले(36) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 390 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2014 को वृन्दावन कालोनी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी नितिन उर्फ गोलू पिता नंदकिशोर(19) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 350 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2014 को महाराष्ट्र समाज का चौराहा हार्ट मैदान के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें बनवारी पिता रामप्रसाद राठौर, जितेन्द्र पिता तेजराम गोयल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 215 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment