Sunday, January 5, 2014

मोबाईल चोर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में आरोपी से चोरी के 14 मोबाईल बरामद

इन्दौर -दिनांक 05 जनवरी 2014 -उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने शहर में बढ रही नकबजनी की घटनाओं को रोकने हेतु क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार व अति पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया था। इस पर उप पुलिस अधीक्षक आर. एस. राजपूत व थाना प्रभारी भंवरकुऑ अशोक तिवारी की टीम का गठन कर इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिरों को लगाया गया। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति भंवरकुआ थाना क्षेत्र में चोरी के मोबाईल बेचने की फिराक में घूम रहा है। टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही कर मुखबिर द्वारा बताये हुलिया के व्यक्ति को पकडा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नवीन उर्फ मुकेश पिता सुरेब निमाडी नि प्रोफेसर कालोनी विद्यानगर झोपडपट्‌टी भंवरकुआ रहना बताया। कडी पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी मनीष उर्फ देंडू और कान्हा के साथ भंवरकुआ क्षेत्र में मोबाईल शोरूम से मोबाईल चोरी करना बताया। जिसमें मनीष उर्फ देंडू और कान्हाघटना दिनांक से फरार है। पकडे गये आरोपी की निशानदेही पर से 14 मोबाईल बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया गया। आरोपगण पूर्व में थाना परदेशीपुरा, पलासिया, भंवरकुआ, जूनी इंदौर, राजेन्द्र नगर इंदौर में नकबजनी के अपराधों में बंद हो चुके है। आरोपीगण चोरी करने के आदतन अपराधी है। पकडे गये आरोपी से अन्य नकबजनी के अपराधों में पूछताछ जारी है जिसमें अन्य अपराधों की जानकारी मिलने की संभावना है।  
उक्त आरोपी को पकड़ने में उनि विनोद सिह राठौर, सउनि नरेन्द्र सिंह गौर, प्रआर अमर ंिसह, अनिल सिलावट, आर भगवान सिंह, जितेन्द्र सिंह परमार, विनोद शर्मा, मनीष तिवारी, देवेन्द्र परिहार, जितेन्द्र सेन, विशाल दीक्षित, जितेन्द्र परमार, ह्‌देश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment