इन्दौर -दिनांक 03 दिसम्बर 2013- यातायात पुलिस द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर जोन के मार्गदर्शन में इंदौर ऑटो डीलर्स, विभिन्न बीमा कंपनियों के नोडल अधिकारियों की बैठक यातायात मैनेजमेन्ट सेन्टर में आयोजित की गयी, जिसमें पुलिस की ओर से उपपुलिस अधीक्षक, यातायात श्री अरविन्द तिवारी एवं इन्फोक्रेट्स कम्प्यूटर के श्री राकेश जैन उपस्थित रहे। विगत 03 वर्षो में इंदौर जोन के सभी जिलों में कुल 9693 वाहन चोरी हुये थे, जिसमें 958 वाहन पुलिस के प्रयास से बरामद किये गये जो विभिन्न थानों में खड़े है। इसके अतिरिक्त 473 ऐसे वाहन, जो लावारिस या चोरी के संदेह में पुलिस द्वारा जप्त कर थानों में खड़े किये गये।
थानों पर खड़े 1431 वाहनों का क्लेम के बारे में यातायात पुलिस एवं एचडीएफसी एवं बजाज एलियांस कंपनी द्वारा सर्च किया गया। जिसमें 171 ऐसे वाहनों की जानकारी मिली जिनका की क्लेम विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा दिया जा चुका है। ऐसे वाहनों की जानकारी थानों एवं बीमा कंपनियों को दी गयी कि वे आवश्यक कार्यवाही कर थानों में खड़े वाहनों को प्राप्त करें साथ ही सभीकंपनियों एवं डीलरों के लिये एक साफ्टवेयर बनाने का निर्णय लिया गया जिसमें चोरी किये गये वाहनों की जानकारी पूर्ववत इन्द्राज रहेगी, जैसे ही कोई वाहन बीमा कंपनी के पास आता है अथवा किसी डीलर के पास सर्विसिंग या कुछ मरम्मत के लिये आता हैं, उसे वे आसानी से चेक कर पुलिस को सूचित करेगें ताकि पुलिस ऐसे वाहनों को बरामद कर सके। इसी प्रकार बीमा कंपनीया थानों में लंबित वाहनो की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment