Thursday, December 5, 2013

बैग चोरी के संदिग्ध आरोपियों के स्कैच



इन्दौर -दिनांक 05 दिसम्बर 2013- इंदौर पुलिस की कम्प्यूटर ब्रांच द्वारा थाना अन्नपूर्णा के अपराध क्रं. 849/13 धारा 379 भादवि के संदिग्ध आरोपियों का फरियादी द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर स्कैच तैयार किया गया है। संदिग्ध आरोपियों का हुलिया इस प्रकार है - एक संदिग्ध लड़के के बाल छोटे-छोटे गोल चेहरा, रंग काला, कद 4.5 इंच, हॉफ बांह सफेद शर्ट एंव ब्लैक पेंट पहने है तथा दूसरे लड़के के बाल छोटे-छोटे, गोल चेहरा, रंग सावंला, कद 4.5 इंच, खाकी चढ्‌ढी मटमैला शर्ट पहने है हाथ पर रस्सी बांधे हुये, गंदा सा दिखने वाला कुछ पागल सी हरकत करता है। 
             संक्षिप्त में घटनाक्रम इस प्रकार है कि दिनांक 02 दिसम्बर 2013 को 11.00 बजे से 11.30 बजे के बीच फरियादी विशाल पिता दिनेश (28) निवासी 78 सूर्यदेव नगर इंदौर अपनी दुकान 3076 सुदामानगर पर आये तो अपने साथ एक बैग लेकर आये और अपने जूते दुकान के बाहर उतार कर दुकान खोली व बैग दुकान के काउंटर पर रखा दिया एक लडका आया और फरि0 का जूता उठा कर भागने लगा फरि0 भी उसके पीछे भागा और जूता वापस लेकर दुकान पर आया उसी बीच अज्ञात लडकाफरि0 की दुकान के काउंटर पर रखा बैग जिसमें नगदी 01 लाख 60 हजार रूपये, आठ किलो 920 ग्राम चांदी एवं 210 ग्राम सोना सहित चुरा कर ले गया। 
किसी भी व्यक्ति को उक्त हुलिया के संदिग्ध की जानकारी होने पर पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर के 100 नं. या थाना अन्नपूर्णा के सउनि सुखराम मुनिया के मोबाईल नं. 9424063601 अथवा थाना प्रभारी अन्नपूर्णा के मोबाईल नं. 9479993591 पर संपंर्क कर जानकारी दे सकते है।

No comments:

Post a Comment