इन्दौर -दिनांक 06 दिसम्बर 2013- मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव वर्ष 2013 की मतगणना दिनांक 08.12.2013 दिन रविवार को नेहरू स्टेडियम में प्रातः 8 बजे से होना है । मतगणना हेतु नेहरू स्टेडियम व आसपास यातायात इन्दौर द्वारा यातायात पार्किग व्यवस्था एवं डायवर्सन हेतु विशेष व्यवस्था की गई हैः-
1. मतदान में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने वाहन जीमखाना चैनल गेट एवं बैक गेट के सामने से अन्दर ले जाकर नेहरू स्टेडियम में पार्क कर सकेगे ।
2. अन्य व्यक्ति अपने वाहन जीमखाना ग्राउण्ड व जीपीओ ग्राउण्ड पर पार्किग कर अपनी सुविधानुसार स्टेट बैक के सामने वाले गेट व टेनिस क्लब वाले गेट से नेहरू स्टेडियम के अन्दर जा सकेगे ।
3. मतगणना के दौरान दिनांक 8.12.2013 को नेहरू स्टेडिम के आसपास काफी भीडभाड की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए बसों का डायवर्शन किया जावेगा। बस स्टेण्ड से महू ,पीथमपुर व अन्य स्थानों के लिए चलने वाली बसे श्रीमाया चौराहा,गीताभवन चौराहा,,नवरतन बाग ,होमगार्ड कार्यालय टी, कृषि कालेज ,पिपल्याहाना चौराहा,होकर अपने स्थानों की ओर जा सकेगी ओर अन्य स्थानों से आने वाली बसे रिंगरोड़ होकरपिपल्याहाना चौराहा से अन्दर आकर कृषि कालेज चौराहा, व्हाईट चर्च चौराहा,मधुमिलन चौराहा,होकर सरवटे बस स्टेण्ड आ सकेगी।
4. जी.पी.ओ. एवं व्हाईट चर्च के मध्य मुखय मार्ग पर भीड को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यकता पडने पर वाहनों का डायवर्शन किया जा सकता है। नवलखा से व्हाईट चर्च जाने वाले वाहन इंदिरा प्रतिमा, फॉरेस्ट टी अग्रसेन चौराहा होकर छावनी चौराहा से होकर अर्जुन प्याउ एवं मधुमिलन चौराहा होकर जा सकेगे, इसी प्रकार व्हाईट चर्च चौराहे से नवलखा जाने वाले वाहन मेडिकल हॉस्टल टी, पानी की टंकी, आजाद नगर चौराहा, संवाद नगर पुलिया होकर नवलखा चौराहें की ओर जा सकेगे।
No comments:
Post a Comment