इन्दौर -दिनांक 02 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2013 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मल्हारगंज इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें विजय, सुरेश, विनोद, दिलीप, श्याम तथा सुरेश को पकडा।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2740 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2013 को 20.00 बजे, झुमरू कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सलमान, अनवर, फरीद, शहजाद, शाकिर, जावेद, गोलू तथा सोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2070 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2013 को 14.00 बजे, मालवामील इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें कोमलप्रसाद, सचिन, नीरज, दीपक, जितेन्द्र तथा प्रकाश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1520 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2013 को 19.20 बजे, शिवनगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें आत्माराम, मांगीलाल, राजेश, रामचंद्र, ताराचंद्र तथा गोविंद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2013 को 15.00 बजे, पेंशनपुरा महूॅ से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अनिल,राजू, जीतू तथा मनीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2013 को 18.30 बजे, राधागोविंद का बगीचा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें दीपू, देवेन्द्र तथा सोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 520 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment