इन्दौर -दिनांक 16 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2013 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमटी क्लाथ इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें आकाश,नारायण, जयंत, मनोज, विपिन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1090 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2013 को मूसाखेड़ी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सुनिल, रोशन, वसीम तथा इदरीश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1040 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2013 को 13.50 बजे, तहसील स्टेडियम महूॅ से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मेहफूज, मोहम्मद तथा हनीफ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2013 को 11.30 बजे, दंत चिकित्सालय के पास इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें विरेन्द्र, अकील तथा मंजूर ऐहमद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 150 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2013 को 18.50 बजे, विशाल नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें गोलू तथा रवि को पकडा। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से 650 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2013 को 21.05 बजे, इन्द्रा नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें रूपेश, सूरज, नरेन्द्र तथा मुकेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 440 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2013 को 14.30 बजे, चंदननगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें पप्पू उर्फ राकेश, मोहम्मद इमरान, इरफान तथा वाहिद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 410 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment