इन्दौर -दिनांक 19 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2013 को 01.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोईथराम के पास इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें कल्लू, पवन तथा पप्पू कोपकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2013 को 20.15 बजे, जूनी कसेरा बाखल इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें कमलेश तथा नितेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1020 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2013 को 14.30 बजे, डमरू उस्ताद चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले गणेश नगर निवासी लोकेश पिता रामदास कुशवाह (30), कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी संजय पिता नाथूलाल (30) तथा विजय पिता देवीलाल गौड़ (28) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2930 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2013 को 15.20 बजे, शंकुतला चौराहा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मानपुर निवासी राजू पिता देवीसिंह (25) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1170 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2013 को 15.00 बजे, रूस्तम का बगीचा इंदौर से सट्टे कीगतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता रामकरण (30) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 470 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2013 को 22.10 बजे, मालगंज इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले जूना रिसाला निवासी असरफ पिता सलीम (28) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 340 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2013 को 19.10 बजे, सिख मोहल्ला इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले गाडराखेड़ी निवासी नरेन्द्र पिता महेश सुनेर (54) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment