इन्दौर -दिनांक 19 नवम्बर 2013- श्री विपिन कुमार माहेश्वरी पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन, इंदौर द्वारा शहर में हो रही चेन स्नेचिंग की संगीन वारदातों को रोकने के लिये क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया जा रहा था। उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा द्वारा भी क्राईम ब्रांच की समीक्षा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को अधीनस्थ अधिकारियों को प्रोत्साहित कर उचित मार्गदर्शन करने एवं इन वारदातों पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चैन लूट की बढ़ती वारदातों की रोकथाम हेतु लगभग 27 प्रकरणों में ईनाम की उद्घोषणा भी जारी की गयी थी।
श्री दिलीप सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध द्वारा श्री सलीम खान उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा की टीम को इस बाबत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उप अधीक्षक श्री सलीम खान की टीम के सउनि गोविन्द सिंह कुशवाह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अहमद नाम का चेन स्नेचर नाम बदलकर लूट की वारदातें कर रहा हैं। सउनि गोविन्दसिंह कुशवाह ने इस सूचना से प्रआर. राघवेन्द्रसिंह भदौरिया को अवगत कराया गया एवं संदिग्ध अहमद की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु मुखबिर मामुर किये गये। इसी दौरान प्रआर. राघवेन्द्र सिंह भदौरिया के मुखबिर द्वारा अवगत कराया गया कि संदिग्ध अहमद विगत समय से अमन शर्मा पिता महेश शर्मा के नाम से वीर सावरकर नगर जूनी इंदौर मे निवास कर रहा है एवं नाम बदलकर प्रापर्टी ब्रोकिंग का कार्य करते हुये शहर के बड़े-बड़े लोगों से संबंध स्थापित किये हुये है। संदिग्ध पुलिस की नजरों से बचने के लिये स्वयं को समाज के सफेदपोशों लोगों से संबंधित बताता रहा है।
मुखबिर से प्राप्त जानकारी से टीम द्वारा पुलिस उपअधीक्षक श्री सलीम खान को अवगत कराया गया जिनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में सूचना को लाया जाकर संदिग्ध की गिरफ्तारी की योजना को अंजाम दिया गया। श्री सलीम खान द्वारा अपनी टीम के सउनि गोविन्द कुशवाह, प्रआर. राघवेन्द्र भदौरिया, रामअवतार दीक्षित एवं अन्य को हमराह लेते हुये मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दिये जाने पर संदिग्ध अहमद उर्फ अमन शर्मा उर्फ समीर उर्फ भैय्यू पिता महेश शर्मा निवासी वीर सावरकर नगर, इंदौर को हिरासतमें लिया गया जिससे पूछताछ करने अपने साथी राजा उर्फ जाफर के साथ मिलकर संपूर्ण शहर में लूट की वारदातें करना स्वीकार किया । आरोपी अहमद उर्फ अमन शर्मा अपनी पहचान छिपाने के लिये मोटरसायकल चलाते समय सिर पर केप लगा लेता था। आरोपी अहमद उर्फ अमन शर्मा के पास से 32 बोर का देशी कट्टा एवं 7 कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मो.सा. क्रमांक एमपी-09/एमवी/5601 बजाज पल्सर काले रंग की जप्त की गयी है। आरोपियों द्वारा देशी कट्टे का उपयोग लूट की वारदात करते समय लोगों द्वारा पीछा करने की संभावना होने पर बचाव के लिये उपयोग की जाती थी। आरोपी अहमद उर्फ अमन शर्मा गाड़ी चलाता था और पीछे राजा उर्फ जाफर बैठता था। अहमद उर्फ अमन शर्मा को असली व नकली चेन की अच्छी पहचान थी इसलिये असली चेन पहन कर आने वाली महिलाओं को देखकर राजा को ईशारा करता था और राजा चेन को झपट्टा मारकर छिन लेता था, इसके झपट्टा मारने से महिलाये कुछ देर के लिये सुधबुध खो देती एवं डर जाती थी। चेन स्नेचिंग के मामलों में महिलाये काभी भयभीत हो जाती है। आरोपी अमन शर्मा द्वारा कुछ दिनों के लिये सराफा बाजार में नकली सोने चांदी की दुकान भी खोलीगयी थी। जिसकी आड़ में वह लूट का माल आसानी से बेचने लगा था।
आरोपियों द्वारा शहर के सभी थाना इलाकों से चेन लूटना स्वीकार किया गया। आरोपी काले रंग की पल्सर से वारदात करते थे एवं घटना के दौरान उसका नंबर छिपा दिया करते थे। उक्त आरोपियों की तस्वीर मय मोटरसायकल के चेन लूट की वारदात करते समय कैमरे में भी कैद हो चुकी है। एक बार वारदात करते समय आरोपी अहमद उर्फ अमन शर्मा एवं राजा उर्फ जाफर मय मोटरसायकल के सीसीटीवी कैमरे में आ चुके है। फोटों एवं विडियों फुटेज के आधार पर भी पुलिस इनको तलाश कर रही थी, आरोपियों द्वारा उपरोक्त वीडियों सीडी देखकर भी स्वयं का फोटो होना स्वीकार किया। आरोपीगण मोटरसायकल के साथ-साथ पैदल चलकर भी लूट करते थे, जिसमें राजा महिलाओं के साथ-साथ चलकर चेन छीन लेता था और पास ही मोटरसायकल को स्टार्ट कर खड़े अमन शर्मा के साथ भाग जाता था। आरोपियों के नकली नोट के कारोबार में होने की संभावना पर भी पूछताछ की जा रही है।
आरोपी समीर उर्फ भैय्यू उर्फ अहमद उर्फ अमन शर्मा पिता निसार उर्फ महेश शर्मा (33) निवासी 28 अहिल्या पल्टन हाल मुकाम 2 वीर सावरकर नगरइंदौर के अन्य साथियों राजा उर्फ जाफर पिता भूरेखान (31) निवासी ग्राम करनावत थाना हाट पिपल्या देवास हाल मुकाम मेजेस्टिक नगर खजराना, 3. वाहिद पिता अब्दुल गनी (28) निवासी 31 अहिल्या पल्टन एवं महेश सोनी पिता बसंतीलाल सोनी (51) निवासी जनता कॉलोनी बड़ा गणपति इंदौर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी से इंदौर शहर की कई चेन लूट वारदातों का खुलासा होकर लाखों रूपयें की सोने की चेन बरामद हुयी है तथा पूछताछ के दौरान और कई चेन लूट की वारदातों का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराध शाखा की महत्वपूर्ण उपलब्धि पर टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।
No comments:
Post a Comment