Tuesday, November 12, 2013

दुकानों के शटर का ताला तोडकर नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, वीडियों गेम खलने के लिए करते थे नकबजनी

इ्रदौर दिनांक 12 नवम्बर 2013 उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल शर्मा को शहर में हो रहीे नकबजनीयों को रोकने हेतु क्राईम ब्रांॅच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री देवे्रद्र पाटीदार व अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया। कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान व निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में टीम का गठन किया ङ्गाया । टीम को मुखबिर द्बारा सूचना प्राप्त हुई की थाना मल्हारगंज के अ्रतर्गत नार्थ राजमोहल्ला की दुकान पर जिन लोगों ने चोरी की है वे चोर च्रदननगर थाने के पीछे छोपडपट्‌टी में रह रहे है। सूचना पर टीम चोरी के द्घटना स्थल पर पहुंॅची द्घटना स्थल पर लगें सी.सी.टीवी. कैमरें के फुटेज देखें बाद मुखबिर बताए अनुसार चंदननगर थाने के पीछे की झोपडपट्‌टी में पहुंॅचे तो सी.सी. टीवी. कैमरें के हुलिया के तीन व्यङ्कित दिखें जो पुलिस को देखकर भागने लगे टीम द्बारा द्घेराबंदी कर इ्रहें पकडा तथा नाम पता पूछने पर उ्रहोंने अपने नाम मुकेश पिता किशनजाति भील (22) नि. च्रदन नगर थाने के पीछे झोपडपट्‌टी स्थायी बडवानी जिला व दुसरे ने अपना नाम राकेश पिता कालू जाति भील (18) नि. सदर तथा एक नाबालिग लडका है। उङ्कत तीनों से सद्घन पूछताछ करते सितम्बर महिनें में नार्थ राजमोहल्ले में दुकान की शटर का ताला तोडकर मोटर बाईंडिंग दुकान से लगभग पचास हजार रूपए का ताम्बा चुराकर कबाडी मुकेश पिता बाबू नि. च्रदन थाने के पीछे झोपडपट्‌टी को बेचना बताया आरोपियों द्बारा थाना च्रदननगर, अ्रनपूर्णा क्षेत्र में दर्जनों नकबजनियां, मोबाईल फोन दुकानों के ताले तोडकर मोबाईल फोन चोरी करना कबुल किया। आरोपियों की निशादेही पर लगभग दो दर्जन मोबाईल फोन जिनकी किमत लाखों में है बरामद किए गए। आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामलें में पकडे जा चुके है जिनके मामलें ्रयायालय में विचाराधीन है। आरोपी मोबाईल फोन दुकानों पर नकबजनी करने के माहीर है तथा आरोपी मोबाईल फोन बेचकर वीडियों गेम खलकर पैसे उडा देते थे। आरोपियों से अ्रय मामलों के बारें में पूछताछ की जा रही है। आरापियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना मल्हारगंज, अ्रनपूर्णा, च्रदननगर को बताया गया।
     उङ्कत आरोपियों को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, अमित दीक्षित, प्रआर चंदरसिंह, तेजसिंह, रमेश योगेश्वर, आर रणवीरसिंह, श्याम पटेल, सुरेश मिश्रा, अजीत यादव, इफ्तिखार खान, सुनील बिसेन का सराहनीय योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment