Wednesday, November 6, 2013

जुऑ खेलते मिलें 30 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 नवम्बर 2013- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2013 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कस्तूर टॉकिज के पीछे मैदान इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अरूण, विनय,नीरज, राहुल, लखन तथा गोलू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4410 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2013 को 23.00 बजे, भगतसिंह नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें विनोद, नरेश, राजेन्द्र, मेघराज तथा देवेन्द्र राव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3580 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2013 को 15.40 बजे, संवीद नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें बल्लू, अनिल, दिनेश, दीपक, रंजीत, अक्षय, मोना उर्फ बलराम तथा सतीश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2013 को 21.30 बजे, जय भवानी नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें महेश, देवपाल तथा पवन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3450 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2013 को 15.30 बजे, जीएनटी मार्केट इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑखेलते मिलें सिद्वनाथ, चंद्रीकाप्रसाद, रामरूप, नारायण तथा कल्लू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2013 को 16.00 बजे, आमवाले तिराहे के पास इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें हरीशंकर, धर्मेन्द्र उर्फ गोलू तथा राधेश्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 820 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment