इन्दौर -दिनांक 20 नवम्बर 2013- ''दिनांक 22 नवम्बर 2013 को गुजरात के मुखयमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इन्दौर आगमन पर दशहरा मैदान पर आम सभा प्रस्तावित है । श्री मोदी का कार्यक्रम दोपहर 5 बजे से 8 बजे के मध्य संभावित है। श्री मोदी एयरपोर्ट से कालानी नगर वायरलेस टी, बडा गणपति, राज मोहल्ला, गंगवाल बस स्टैण्ड, महू नाका से दशहरा मैदान में सभा को संबोधित कर इसी मार्ग से वापस एयरपोर्ट आयेगे :-
1. एयरपोर्ट से कालानी नगर वायरलेस टी, बडा गणपति, राज मोहल्ला, गंगवाल बस स्टैण्ड, महू नाका, रणजीत हनुमान, उषा नगर टी होकर दशहरा मैदान तक कारकेड के आते व जाते समय चरणबद्ध तरीके से वाहनों का डायवर्शन किया जायेगा ।
2. कार्यक्रम से 2 घन्टे पूर्व आवश्यतानुसार कार्यक्रम में आने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये अन्य वाहनों को रणजीत हनुमान मंदिर रोड होते हुऐ फुटी कोठी तत्पश्चात् पश्चिमी रिंग रोड एवं कालोनी के अन्दर मागोर्ं पर डायवर्ट किया जायेगा।
3. महूनाका से अन्नपूर्णा तरफ जाने वाले आर.टी.ओं. रोड का इसी प्रकार अन्नपूर्णा मंदिर से महूनाका आने वाले रणजीत हनुमान सेमहू नाके वाले मार्ग का उपयोग करें ।
4. कार्यक्रम में आने वाली भीड को दृष्टिगत रखते हुये महू नाका से अन्नपूर्णा मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर वाहन पूर्णतःप्रतिबंधित रहेगे । इसी प्रकार अन्नपूर्णा मंदिर से महू नाका आने वाले वाहनों को मार्ग की भीड को ध्यान में रखते हुये डायवर्ट किया जायेगा ।
5. असुविधा से बचने हेतु एयरपोर्ट की ओर जाने के लिये, एम.आर.-10, भौरासला, सुपर कॉरीडोर या मरीमाता चौराहा, टाटा स्टील, छोटा बागंड़दा से सुपर कॉरीडोर का उपयोग किया जा सकता । इसी प्रकार गांधी नगर एवं हातोद की ओर जाने वाले एवं आने वाले वाहन टाटा स्टील चौराहा से छोटा बांगडदा, सुपर कॉरीडोर होकर आ जा सकेगे ।
6. श्री मोदी के आगमन से 4 घन्टे पूर्व मार्ग एवं कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी वाहन का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।
7. कार्यक्रम स्थल नो-पार्किग झोन है अतः कार्यक्रम में आने वाला कोई भी व्यक्ति अपना वाहन वहा पार्क न करें ।
8. आम सभा स्थल पर धारदार वस्तुयें, ज्वलनशील पदार्थ एवं किसी भी प्रकार का बैग/सामान लाने की अनुमति नही रहेगी । अतः असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त कोई सामग्री साथ न लायें ।9. कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किग आयोजकों द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही की जाए ताकि आमजनता को कोई असुविधा न हो ।
10. एयरपोर्ट में प्रवेश हेतु प्लेन का टिकिट दिखाना अनिवार्य रहेगा ।
11. व्ही.आई.पी. मार्ग पर रहने वाले एवं दुकानदारों से अनुरोध है कि वे अपने वाहन/सामान व्ही.आई.पी. मार्ग पर न रखे ।
12. एयरपोर्ट पर सभी वाहनों की पार्किग निर्धारित स्थल पर ही की जा सकेगी। सड़क पर कोई भी वाहन पार्क करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
No comments:
Post a Comment