Friday, October 4, 2013

''तृतीय नेशनल साईबर क्राईम ट्रेनिंग प्रोगाम का शुभारम्भ''




इन्दौर -दिनांक 04 अक्टूबर 2013- पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल, इंदौर में ''तृतीय नेशनल साईबर क्राईम ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारम्भ'' दिनांक 4.10.2013 को श्री के.सी.गुप्ता, श्रमायुक्त के मुखय आतिथ्य में संपन्न किया गया । यह कार्यक्रम दिनांक 1.10.2013 से 15.10.2013 की अवधि में संचालित होगा।
बीपीआरएंडडी द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु भारतीय सेना के अतिरिक्त केंद्रीय अर्द्धसेनिक बलों, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ एवं देशभर के 16 राज्यों से आये उप निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 25 अधिकारियों का परिचय पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर के निदेशक श्री वरूण कपूर ने मुखय अतिथि श्री के.सी.गुप्ता से कराया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण किट प्रदान कराई गई ।
  पुलिस महानिरीक्षक श्री कपूर ने संस्था की ओर से मुखय अतिथि श्री के.सी.गुप्ता का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया । स्वागत भाषण संस्था के पुलिस अधीक्षक श्री बी.एल.गंधर्व द्वारा दिया गया ।
        कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक श्री कपूर ने पीआरटीएस संस्था का परिचयदिया एवं विगत 2 वर्षों से संस्था द्वारा लगातार की जा रही प्रगति एवं भविष्य की प्रशिक्षण संबंधी उन्नयन क्षमताओं के बारे में मुखय अतिथि एवं सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया । श्री कपूर ने आगे बताया कि संस्था में e-Investigator Development Project के तहत 7 विधाओं में अब तक 41 प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं 03 सेमिनार संपन्न कराये गये है और लगभग 1500 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा- जिसमें आईटी एक्ट के बारे में नेशनल लॉ युनिवर्सिटी में साईबर लॉ के विभागाध्यक्ष श्री अतुल पाण्डे, कंप्यॅूटर बेसिक्स के बारे में एप्टेक कंप्यूटर के विशेषज्ञ श्री पीयूष सोलंकी, नेटवर्किंग बेसिक्स के लिये डीएवीवी के आई.ई.टी. विभाग के विशेषज्ञ, सायबर सिक्युरिटी विषय पर अति. पुलिस महानिदेशक श्री आर.के.मिश्रा, साईबर क्राईम अनुसंधान विषय पर सिक्योर इंडिया लिमिटेड राजस्थान के श्री विष्णु दत्त और सिग्निफिकेंट साईबर सिक्युरिटी के श्री मनीष जैन, फोरेंसिक हिप्नोसिस विषय पर डॉ. सुधीर खेतावत, सायबर वारफेअर विषय पर मेजरअजय फुलोरिया एवं   ए.रघुराम, साईबर क्राईम सीन मैनेजमेंट विषय पर श्री ओमवीर सिंह, डायरेक्टर, CERT (भारत-सरकार के ईलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन विभाग के अधीन) श्री एस.बाबू सीनियर सांईटिफिक ऑफिसर,CERT,नईदिल्ली, सीडीआर एनालिसिस विषय पर उप पुलिस अधीक्षक रेडियो श्री सुदीप गोयनका, ई.मेल ट्रेसिंग विषय पर इंटरनेट एंड मोबाईल एसोसियेशन ऑफ इंडिया के कंसल्टेंट  श्री रक्षित टंडन, सोशल नेटवर्किंग क्राईम इंवेस्टिेशन विषय पर अति.पुलिस अधीक्षक  श्री जितेंद्र सिंह, श्री रामजी श्रीवास्तव, उपुअ सायबर सेल श्री दीपक ठाकुर एवं बैंकिंग फ्राड विषय पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर श्री रमेश रामनानी एवं श्री गोविंद शर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा ।
            मुखय अतिथि श्रमायुक्त श्री के.सी.गुप्ता ने अपने उद्‌बोधन में बताया गया कि आधुनिक तकनीकों मोबाईल, ई.मेल आदि के आने पर नये-नये अपराध बढ़ें है लेकिन इन्हीं आधुनिक तकनॉलॉजी का उपयोग कर घटित अपराधों को ट्रेस भी किया जा रहा है । इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को उनके द्वारा शुभ-कामनाएं दी गई ।
           कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रांजलि शुक्ला, उपुअ (रे) द्वारा एवं श्रीचंद्रशेखर चंद्रावत, उप पुलिस अधीक्षक रेडियो पीआरटीएस इंदौर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

No comments:

Post a Comment