इन्दौर -दिनांक 26 अक्टूबर 2013 - उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को शहर में जिला बदर अपराधियों की धर पकड़ हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.सी.राजपूत को निर्देश दिए थे जिस पर से अपराध शाखा के उपनिरी. आमोद सिंह राठौर की टीम को इंदौर शहर में जिलाबदर अपराधियों के विरूद्व अभियान चलाकर पकड़ने हेतु लगाया गया जिस पर से मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुखयात सुपारी किलर राकेश वर्मा का भाई पंकज वर्मा पिता गम्मूलाल वर्मा नि. जबरन कांॅलोनी इंदौर का जिला बदर होकर रावजी बाजार क्षेत्र में घूम रहा है जिस पर से उक्त गठित टीम द्वारा घेराबंदी कर जिलाबदर पंकज वर्मा को पकड़ा। यदि उक्त जिला बदर समय पर नहीं पकड़ा जाता तो कोई अवांछनीय घटना घटित कर सकता था, बदमाश को जिला दण्ड़ाधिकारी महोदय इंदौर द्वारा दिनांक 26.07.13 को छः माह के लिए जिलाबदर किया गया था। इससे पूर्व आरोपी फरवरी 2011 में भी जिलाबदर अवधि में जिलाबदर का उलन्घन करते हुए पकड़ा गया था। आरोपी कोअग्रीम कार्यवाही हेतु थाना रावजी बाजार इंदौर के सुपुर्द किया जाता है।
उक्त जिलाबदर कुखयात आरोपी को पकड़ने में उपनिरी. आमोद सिंह राठौर सउनि. भारत सिंह यादव, प्र.आर. राजकुमार बडौदीया, बृजभुषण सिंह सक्तावत, आभाराम यादव, आर. रितेश चौहान, जितेन्द्र सेन, सुनील सिंह बिसेन का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment