इन्दौर -दिनांक 18 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2013 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगीन नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले असलम,गगन, अजय, अमीन, राम, अंकित आदि कुल 25 आरोपियों को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 46450 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2013 को 15.15 बजे, सच्चिदानंद नगर इंदौर से कम्प्यूटर पर हारजीत का जुऑ खिलातें मिलें सुदामानगर निवासी ब्रजेश पिता शंकरलाल गुप्ता (32) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 हजार 800 रूपयें नगदी, 04 विडियों मशीन तथा 10 कम्प्यूटर सिस्टम बरामद किये गये।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2013 को 15.30 बजे, शास्त्री मार्केट इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त बाबादीप कॉम्पलेक्स के सामने इंदौर निवासी रमेश पिता भागीरथ (53) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 645 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2013 को 18.10 बजे, शक्कर बाजार इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त गौराकुंड निवासी गौरव पिता विजय खंडेलवाल (32) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1620 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2013 को15.00 बजे, गफूर खॉ की बजरिया इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त सदरबाजार निवासी अजीज पिता छोटे खॉ (50) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2013 को 02.30 बजे, भोलाराम उस्ताद मार्ग इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राजेश, गुरमीत, जग्गू तथा विरेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3900 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2013 को 16.40 बजे, भानगढ़ भट्टा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें जानकी, कल्लू तथा बंटी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2013 को 8/5 मल्हारगंज इंदौर से हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अनिल, चंचचल, गोलू, राकेश तथा अर्जुन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3200 रूपयें नगदी, 02 केसिनो मशीन तथा कम्प्यूटर सिस्टम बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट केतहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment